Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Modi Cabinet Highlights Today: मोदी सरकार ने इन 3 बड़े फैसलों पर लगाई मुहर, जल्द देखें

06:24 PM Aug 12, 2025 IST | Amit Kumar
Modi Cabinet Highlights Today

Modi Cabinet Highlights Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हाल ही में हुई केंद्रीय Cabinet की बैठक में देश के विकास से जुड़े तीन महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इन फैसलों का मकसद सार्वजनिक परिवहन, तकनीकी आत्मनिर्भरता और पूर्वोत्तर भारत के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Modi Cabinet की बैठक में  सरकार ने लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के फेज-1B को भी हरी झंडी दे दी है। इस नए फेज में 11.165 किलोमीटर लंबा नया कॉरिडोर बनेगा जिसमें कुल 12 स्टेशन होंगे – 7 अंडरग्राउंड और 5 एलीवेटेड। यह फेज खासतौर पर पुराने लखनऊ के भीड़भाड़ वाले इलाकों को मेट्रो नेटवर्क से जोड़ेगा।

Advertisement

किन इलाकों में मेट्रो चलेगी?

इस नए फेज में अमीनाबाद, यहियागंज, पांडेगंज, चौक, केजीएमयू, बड़ा और छोटा इमामबाड़ा, भूलभुलैया, घंटाघर, रूमी दरवाजा जैसे इलाके शामिल होंगे। ये सभी क्षेत्र ऐतिहासिक और व्यापारिक दृष्टि से अहम हैं।

 

क्या होगा फायदा?

Modi Cabinet Semiconductor Approval ( सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट्स को मंजूरी)

देश में इलेक्ट्रॉनिक्स और चिप निर्माण को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने चार नए सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं पर लगभग 4,600 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

कहां लगाए जाएंगे प्रोजेक्ट?

ये यूनिट्स ओडिशा, पंजाब और आंध्र प्रदेश में लगाई जाएंगी। इससे 2,000 से ज्यादा युवाओं को सीधे रोजगार मिलेगा, जबकि अप्रत्यक्ष रूप से और भी नौकरियां पैदा होंगी।

कुल निवेश और महत्व

अब तक कुल 20 सेमीकंडक्टर परियोजनाएं स्वीकृत की जा चुकी हैं, जिन पर कुल 1.60 लाख करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है। ये प्रोजेक्ट देश की तकनीकी आत्मनिर्भरता को मजबूत करेंगे और इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग में नई ऊर्जा देंगे।

अरुणाचल में 700 मेगावाट की जल विद्युत परियोजना

कैबिनेट ने अरुणाचल प्रदेश के शि योमी जिले में तातो-II नाम की एक नई हाइड्रोपावर परियोजना को मंजूरी दी है। यह प्रोजेक्ट 700 मेगावाट बिजली पैदा करेगा और इसकी लागत 8,146 करोड़ रुपये होगी। इस परियोजना को छह साल (72 महीनों) में पूरा करने का लक्ष्य है।

क्यों है यह प्रोजेक्ट खास?

यह चीन सीमा से सटे क्षेत्र में स्थित है, जिससे रणनीतिक दृष्टि से भी महत्व रखता है। परियोजना से न केवल बिजली उत्पादन बढ़ेगा बल्कि पूर्वोत्तर राज्यों के विकास को भी गति मिलेगी।
इससे लगभग 3,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

Sham Ke Mukhya Samachar 12 August : एक क्लिक में पढ़ें मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें

Sham Ke Mukhya Samachar 12 August : आज यानी 12 अगस्त 2025 की शाम तक देश-दुनिया से कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। देश-विदेश से कई बड़ी राजनीतिक और कारोबारी खबरें सुनने को मिली हैं। एक तरफ भारत के राजनीतिक दल बिहार वोट मामले में देश की राजधानी दिल्ली में संसद भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ ऑटो सेक्टर में 25 साल पूरे होने पर कंपनी ने स्कोडा कुशाक का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है।

इतना ही नहीं, स्ट्रीट डॉग्स पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में डॉग लवर्स सड़कों पर उतर आए हैं। वहीं पाकिस्तान की गीदड़भभकी पर मिथुन चक्रवर्ती का रिएक्शन भी सामने आया है। तो आइए यहां पढ़ते हैं शाम की 5 बड़ी खबरें विस्तार से..

Who Is Minta Devi: कौन हैं 124 साल की मिंता देवी, जिसकी फोटो वाली टी-शर्ट पहनकर प्रदर्शन कर रहा विपक्ष

Sham Ke Mukhya Samachar 12 August: बिहार एसआईआर और वोट चोरी को लेकर विपक्ष ने चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राहुल गांधी ने कथित सबूतों के साथ चुनाव आयोग और बीजेपी पर वोट चारी करने का आरोप लगाया है। राहुल ने कर्नाटक वोटर लिस्ट में कई खामियां गिनाई और आरोप लगाया कि इसी प्रकार बिहार में भी बीजेपी वोटों की चोरी करने की तैयारी कर रही है। इसके बाद से कांग्रेस रोजाना चुनाव आयोग और सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रही है।

आगे पढ़ें...

Advertisement
Next Article