Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

लोकसभा चुनाव में PM मोदी का दिल्ली में पहला संबोधन, 'घर से जब निकला सोचा नहीं था लाल किले पर झंडा फहराऊंगा'

09:53 PM May 18, 2024 IST | Shubham Kumar

Delhi Rally of PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया जिसमें उन्होने अपनी पार्टी की नितियों और योजनाओं को गिनाते हुये विपक्ष पर जमकर हमला बोला नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के करतार नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुये कहा की दिल्ली पर कांग्रेस की चार पीढ़ियों ने राज किया पर आज कांग्रेस को चार सीटें जीतना भी मुस्किल हो रहा है।

Highlights:

मंच से पीएम मोदी ने गिनाई अपने सरकार की उपलब्धियां

प्रधानमंत्री ने कहा की दस साल में मेरी सरकार ने दिल्ली के लिए बहुत सारे काम किए। दिल्ली में नेशनल वार मेमोरियल बना अच्छी सड़कें और हाइवे भी वनाये। हजारों बड़े वाहनों को अब दिल्ली आने की जरुरत नहीं पड़ती। दिल्ली मेट्रो के नए रूट भी बनाए मेट्रो का गेट भी विकास के लिए खुलता है। इसी के साथ गरीबों के लिये कई योजनाएं लागू की सरकार सभी वर्गों के लिये काम कर रही है G20 के दौरान दुनिया के शीर्ष नेता दिल्ली को देखकर चकित थे।

Advertisement

आज यहां भारत मंडपम और यशोभूमि जैसे आधुनिक कन्वेंशन सेंटर बन रहे हैं। नया संसद भवन हमारी शान बढ़ा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि न अपने​ लिए मैं जिया हूं न ही अपने लिए मैं जन्मा हूं। मैं आपके लिए, आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए जी-जान से खप रहा हूं। 50-60 साल पहले, मैं अपना घर छोड़कर निकला था, तब मुझे भी पता नहीं था कि एक दिन लाल किले पर तिरंगा फहराऊंगा। तब मुझे पता नहीं था कि 140 करोड़ भारतीय मेरा परिवार बन जाएंगे।

कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस कांग्रेस ने दिल्ली पर चार पीढ़ियों तक राज किया उसमें आज चार सीटे जीतने की हिम्मत नहीं है. आजादी के बाद देश के जवान 'नेशनल वार मेमोरियल' की मांग करते रहे। देश का दुर्भाग्य देखिए, जब तक मोदी नहीं आया, देश की सरकारों को देश के वीर जवानों के सम्मान में 'वार मेमोरियल' बनाने का महत्व समझ नहीं आया। देश में लोगों की रक्षा करते-करते करीब 35 हजार पुलिस के जवान शहीद हुए हैं। 'पुलिस मेमोरियल' के लिए देश के पुलिस जवानों को 70 साल इंतजार करना पड़ा। मोदी आया तब बना।

देश वासियों के लिये मेरी जिंदगी कुर्बान

पीएम मोदी ने कहा कि आप लोगों के सपने सच करने के लिए मेरी जिंदगी कुर्बान है। यह वह समय है जब भारत विकास के लिए छलांग लगा रहा है। 2024 का चुनाव भारत को दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनाने के लिए है। यह चुनाव देश की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए भी है। जो शक्तियां अपनी नीतियों से देश को दिवालिया बनाना चाहती हैं, यह गरीबों और मध्यम वर्ग को उन लोगों से बचाना भी है जो उनकी संपत्ति छीनना चाहते हैं।

(शीर्षक को छोड़कर, यह कहानी पंजाब केसरी स्टाफ द्वारा संपादित नहीं की गई है और एक सिंडिकेटेड फ़ीड से प्रकाशित हुई है )

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Advertisement
Next Article