Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मोदी 15100 करोड रुपये की परियोजनाओं का करेगें उद्घाटन

NULL

06:00 PM Aug 26, 2017 IST | Desk Team

NULL

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 29 अगस्त को उदयपुर में 15100 करोड रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगें।

राजस्थान के सड़क परिवहन मंत्री युनूस खान ने  बताया कि वर्तमान में राजस्थान में 37838 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जा चुका है जो देश के किसी भी राज्य की तुलना में सबसे अधिक हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन राज्य में 15 किलोमीटर राजमार्ग सड़क का निर्माण हो रहा है जिसमें पांच नये गांव सड़क से जुड़ रहे हैं।

गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि उदयपुर संभाग में आजादी के बाद सड़क तंत्र में पिछले तीन वर्षो में आठ हजार करोड़ रुपये मिले जिसमें छह हजार करोड़ किशनगढ़ अहदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग को छह लेन में बनाने की सवीकृति महत्वपूर्ण हैं। इसके अलावा उदयपुर को रेलवे के विकास के लिए 2600 करोड़ की स्वीकृतियां हुई। इसमें 900 करोड़ उदयपुर। अहमदाबाद ब्रोडगेज तथा चार सौ करोड़ बडीसादडी रतलाम ब्रोडगेज हेतु शामिल तथा मावली से मारवाड लाईन की स्वीकृति भी शामिल हैं।

एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि डूंगरपुर रतलाम रेल लाईन का काम भूमि अधिग्रहण के कार्य के मामले में जनता का विरोध के के कारण लम्बित हुआ हैं। उन्होंने कहा कि उदयपुर में हवाई सेवाओं का विकास भी बडे स्तर पर हुआ है तथा केन्द्रीय विमानन मंत्री की घोषणा के अनुसार उदयपुर से दुबई विमान सेवा तथा उदयपुर से बैंगलूरू, चेन्नई एवं हैदराबाद सीधी विमान सेवाये शुरू हो जायेगी।

श्री कटारिया ने बताया कि प्रधानमंत्री एक बजे यहां पहुंचेगें। लगभग एक घंटे उनका भाषण होगा एवं उसके बाद वे यहां प्रताप गौरव केन्द, जायेंगें। कार्यक्रम में केंद्रीय सडक एवं परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं राज्यपाल कल्याणङ्क्षसह भी उपस्थित रहेंगें।

Advertisement
Advertisement
Next Article