Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मोदी ने अहीरवाल सैनिकों से किया सबसे बड़ा धोखा: सुरजेवाला

NULL

02:14 PM Nov 19, 2017 IST | Desk Team

NULL

नारनौल: कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि आज से 41 महीने पहले नरेंद्र मोदी ने अहीरवाल की धरती रेवाडी पर इस क्षेत्र के सैनिकों से एक बड़ा वादा किया था कि यदि केंद्र में भाजपा की सरकार बनी तो पहली कलम से वन रैंक वन पेंशन लागू कर दी जाएगी, लेकिन मोदी ने सत्ता हासिल करते ही सबसे बड़ा धोखा सैनिकों से किया। रणदीप सिंह सुरजेवाला आज नारनौल की अग्रसेन चितवन वाटिका में जलयुद्ध नायक बलराज यादव के संयोजन में आयोजित रेजांगला शौर्य दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सुरजेवाला ने राजस्थान के बुहाना तहसील के गांव गणेशपुरा निवासी रेजांगला के पूर्व सैनिक हवलदार रामकुमार को तिरंगा भेंट किया।

सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस ने फरवरी 2014 में कोसारी रिपोर्ट पर अपनी मुहर लगाते हुए देश के सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन लागू कर दी थी, लेकिन 2015 में भाजपा सरकार यह कहते हुए कि प्री-मैच्योर सैनिकों को यह लाभ नहीं दिया जाएगा, सैनिकों के साथ बड़ा विश्वास घात किया। कांग्रेसी नेता ने कहा कि भाजपा सरकार ने अहीरवाल धरती के उन वीर सैनिकों के साथ धोखा कर रही है, जिन्होंने 1962 में चिशूल की लड़ाई में अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि युद्ध के मैदान में शहीद होने वाले 50 प्रतिशत सैनिक इस अहीरवाल की धरती के होते हैं ऐसे बहादुरों की पेंशन पर रोक लगाने वाली सरकार पर लानत है। मूल रूप से इस क्षेत्र के मौखुता बामनवास के रहने वाले सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस के महाअधिवक्ता रहने आरएन मित्तल ने अपने संबोधन में नारनौल से जुड़ी अपनी यादों को ताजा किया। मित्तल ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस के लीगल सैल पर वर्षों तक रहकर इंदिरा गांधी व राजीव गांधी के साथ भी काम किया है।

इस देश का भला कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है। इससे पूर्व समारोह के संयोजक बलराज यादव ने कांग्रेसी नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के समक्ष इस क्षेत्र की समस्याओं को विस्तार से रखा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि 31 दिसंबर तक सरकर नांगल चौधरी क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करके प्रति एकड़ 20 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा नहीं की तो 1993 व 2000 की तरह बड़ा आंदोलन छेड़ दिया जाएगा। बलराज यादव के संघर्ष का समर्थन करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने इसे आगे बढ़ाना का वादा किया। समारोह को महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रा चौहान, दिल्ली के पूर्व विधायक एवं राजस्थान के सहप्रभारी देवेंद्र यादव, राव अर्जुन सिंह, भूपेंद्र सिंह फोगाट, महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष एडवोकेट चंद्रकला खातोद, सुरेंद्र गुप्ता, अनिल शर्मा आदि सहित कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

– महेश कुमार

Advertisement
Advertisement
Next Article