'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'Modi ka Parivar' हटा सकते हैं', PM Modi की समर्थकों से अपील
09:10 PM Jun 11, 2024 IST | Shubham Kumar   
Modi ka Parivar: पीएम मोदी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स के जरिए भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं और अपने समर्थकों से खास अपील की।
Highlights:
- PM Modi ने एक्स पोस्ट के जरिये किया 'Modi ka Parivar' हटाने की अपील
 - लोकसभा चुनाव के दौरान शीर्ष भाजपा नेता और कार्यकर्ता ने सोशल मीडिया पर लगाया था
 - साथ ही एक्स हैंडल पर नई डीपी और कवर इमेज भी बदला
 
दरअसल, उन्होंने सभी से एक्स प्रोफाइल से 'मोदी का परिवार' हटाने का अनुरोध किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स हैंडल पर नई डीपी और कवर इमेज को भी चेंज कर दिया है।
  Advertisement  
  
   Advertisement