मोदी जनवरी के आखिरी सप्ताह में आ सकते हैं वाराणसी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अगले साल जनवरी के आखरी सप्ताह में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आने की संभावना है। भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पार्टी के नवनिर्वाचित जिले के 33 मंडल अध्यक्षों से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम की जानकारी दी।
02:55 PM Dec 28, 2019 IST | Shera Rajput
Advertisement
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अगले साल जनवरी के आखरी सप्ताह में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आने की संभावना है। भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पार्टी के नवनिर्वाचित जिले के 33 मंडल अध्यक्षों से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम की जानकारी दी।
Advertisement
Advertisement
श्री योगी ने सर्किट हाउस में मंडल के भाजपा नेताओं मुलाकत की तथा तथा नई जिम्मेदारी के लिए शुभाकामनाएं देते हुए उन्हें पार्टी की विचारधारा के साथ-साथ केंद, एवं राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कल्याणकारी एवं विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कड़ मेहनत करने की अपील की।
Advertisement
श्री राठी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मंडल अध्यक्षों से कहा कि प्रधानमंत्री के संभावित दौरे से संबंधित कर्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुई है। जानकारी मिलते यहां के पार्टी पदाधिकारियों को कार्यक्रम से अवगत कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर शुक्रवार शाम यहां की कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ आधी रात तक स्थलीय निरीक्षण किया था। उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद यहां बन रहे कोरिडोर का जायजा लिया था। उन्होंने रैन बसेरों में जाकर वहां रह रहे लोगों का हालचाल जाना था।

Join Channel