W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Moeen Ali ने इस भारतीय खिलाड़ी को किया था ट्रोल, खिलाड़ी ने ख़ुद किया Reveal

10:01 AM Nov 21, 2025 IST | Anjali Maikhuri
Advertisement
moeen ali ने इस भारतीय खिलाड़ी को किया था ट्रोल  खिलाड़ी ने ख़ुद किया reveal
Moeen Ali Incident
Advertisement

Moeen Ali Incident: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और इस वक़्त commentator Aakash Chopra ने एक ऐसा experience share kiya जो उनके लिए काफी अलग और यादगार रहा। उन्होंने बताया कि England के भारत दौरे (2016) के दौरान वह बतौर क्रिकेट एनालिस्ट काम कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने इंग्लैंड के ऑलराउंडर Moeen Ali की बल्लेबाज़ी को लेकर एक टेक्निकल राय दी थी।

चोपड़ा ने उस समय कहा था कि Moeen Ali को शॉर्ट बॉल खेलने में दिक्कत होती है और गेंदबाज़ों को उस पर बाउंसरों की योजना बनानी चाहिए। उनकी इस बात को Moeen Ali ने बिल्कुल पसंद नहीं किया।

दिलचस्प बात यह रही कि सीरीज़ के आखिरी टेस्ट में मोईन ने शानदार शतक लगाया। इसके बाद उन्होंने Social Media पर वही चोपड़ा की बैटिंग से जुड़े आंकड़े शेयर कर दिए, मानो वह कहना चाह रहे हों देखो, कौन मुझे लेकर बात कर रहा था। यह Incident चोपड़ा के लिए चौंकाने वाली थी, क्योंकि वह खुद उम्मीद नहीं कर रहे थे कि कोई साथी खिलाड़ी ऐसा करेगा।

Moeen Ali Incident: Analysis पर हुई थी  Trolling

Moeen Ali Incident
Moeen Ali Incident

Aakash चोपड़ा ने बताया कि उस समय वह Cricinfo के लिए काम कर रहे थे। उन्होंने खुलकर कहा कि मोईन शॉर्ट बॉल के खिलाफ मजबूत नहीं हैं और अगर पीछे दो फील्डर लगाए जाएं तो बाउंसर उन पर असर दिखा सकते हैं। टीम ने इसका एक विडियो डेमो भी तैयार किया था जिसमें समझाया गया था कि ऐसा क्यों हो सकता है।

पर वहीं चेन्नई टेस्ट में मोईन अली ने सौ रन ठोक दिए। इसी के बाद उन्होंने उस रात एक ट्वीट किया और चोपड़ा के आंकड़ों को शेयर करके उन्हें Troll कर दिया।

Moeen Ali
Moeen Ali

Aakash Chopra ने उस पोस्ट का जवाब भी दिया, लेकिन बेहद संतुलित अंदाज़ में। उन्होंने लिखा कि,
“आपको मेरी बैटिंग स्टैट से दिक्कत है, यह मानता हूँ। पर मेरे Analysis को आपने गलत नहीं कहा, और यही अब मेरा असली काम है।”

इस तरह उन्होंने बिना किसी लड़ाई में पड़े, शांत तरीके से अपनी बात रख दी।

Moeen Ali Incident: अगले दिन सही साबित हो गये थे Aakash Chopra

Aakash Chopra
Aakash Chopra

चोपड़ा ने अपने किस्से में आगे बताया कि अगले ही दिन टेस्ट मैच में एक ऐसा इंसिडेंट हुआ जिसने उनके analysis को सही साबित कर दिया। सुबह Ishant Sharma ने गेंद संभाली, और भारत ने पीछे तीन फील्डर लगाए। शुरुआत से ही मोईन पर बाउंसर फेंके गए। उन्होंने एक शॉट तो बाउंड्री तक भेजा, लेकिन कुछ ही देर में वही गेंदबाज़ी प्लान उन्हें आउट भी कर गया।

चोपड़ा को इस इंसिडेंट से अंदर ही अंदर यह महसूस हुआ कि उनकी बात पूरी तरह गलत नहीं थी। लेकिन उन्होंने इसे लेकर कोई बढ़ाई नहीं मारी और न ही जाकर मोईन को कुछ कहा।

कुछ समय बाद खुद मोईन उनके पास आए और काफी विनम्रता से बोले,
“माफ़ करना, मुझे ऐसा रिएक्ट नहीं करना चाहिए था। मेरी बात गलत थी।”

चोपड़ा ने बताया कि एक खिलाड़ी का दूसरे खिलाड़ी से इस तरह माफी मांगना बहुत बड़ी बात होती है और यह दिखाता है कि सम्मान दोनों तरफ मौजूद है।

Also read: पाकिस्तान क्रिकेट में फिर आया भूचाल, PCB ने कप्तान सलमान अली आगा से मांगा इस्तीफा?

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Maikhuri

View all posts

Advertisement
Advertisement
×