For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पाकिस्तान दौरे पर इंग्लैंड टीम का कमान संभालेंगे मोईन अली, बटलर हुए चोटिल

जब इयोन मॉर्गन ने संन्यास लिया था और जोस बटलर को कप्तान बनाया गया था, तब मोईन अली को इंग्लैंड का उपकप्तान बनाया गया था.

04:28 PM Aug 31, 2022 IST | Desk Team

जब इयोन मॉर्गन ने संन्यास लिया था और जोस बटलर को कप्तान बनाया गया था, तब मोईन अली को इंग्लैंड का उपकप्तान बनाया गया था.

पाकिस्तान दौरे पर इंग्लैंड टीम का कमान संभालेंगे मोईन अली  बटलर हुए चोटिल
एशिया कप के बाद पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ 7 टी 20 मुकाबला खेलना है, जिसके लिए अभी से टीम चयन पर चर्चा शुरू हो गई है. इंग्लैंड की टीम 17  साल बाद पाकिस्तान दौरा करने वाली है. सुरक्षा को लेकर कोई भी टीम पाकिस्तान में कई दिनों से नहीं खेली थी, पर धीरे-धीरे आईसीसी की टीम पाकिस्तान जाकर खेलना शुरू कर दी हैं. इंग्लैंड अंतिम बार 2005 में पाकिस्तान का दौरा किया था. वहीं अब क्यास लगाए जा रहे है कि इस दौरे के लिए इंग्लैंड टीम का कमान मोईन अली के हाथों में सौंपी गई है.
Advertisement
वहीं इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज बेन स्टोक्स और जॉनी बेस्ट्रो को आराम दिया गया है इस सीरीज के लिए. इसके बाद पाकिस्तान में बाढ़ का कहर काफी नुकसानदेह साबित होता जा रहा है, जहां हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस दौरे को रद्द करने के इरादे में नहीं हैं. हालांकि इंग्लैंड को इस दौरे से पहले पिछले साल भी पाकिस्तान आकर दो टी20 में खेलना था, पर अंतिम क्षण आते-आते इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस दौरे को रद्द कर दिया था.
Advertisement
जब इयोन मॉर्गन ने संन्यास लिया था और जोस बटलर को कप्तान बनाया गया था, तब मोईन अली को इंग्लैंड का उपकप्तान बनाया गया था. वहीं उनके लिए यह पहला मौका होगा जब वो इंग्लैंड की कप्तानी करेंगे और पाकिस्तान की धरती पर खेलेंगे. हालांकि वो इससे पहले भी पाकिस्तान की धरती पर खेल चुके हैं, जब वो पाकिस्तान सुपर लीग से जुड़े थे.
Advertisement
Author Image

Advertisement
×