Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बीवी से तंग आकर मोगा के नौजवान ने की खुदकुशी

NULL

01:58 PM Jan 13, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-मोगा : मोगा जिले के गांव हरियावाला में एक नौजवान ने लोहड़ी उत्सव से पहले अपनी रिवाल्वर से स्वयं को गोली मारकर जीवन लीला खत्म कर ली। जानकारी के मुताबिक मृतक नौजवान 29 वर्षीय सुखदीप सिंह की शादी ढाई साल पहले लुधियाना जिले के गांव बिलो की रहने वाली गुरमीत कौर के साथ धूमधाम से संपन्न हुई थी और शादी के बाद मृतक ने अपनी बीवी को आइलेटस करवाकर कनाडा भेज दिया था परंतु गुरमीत कौर अब सुखदीप सिंह को कनाडा नहीं ले जा रही थी और उसको तलाक देने के लिए कह रही थी, इसी कारण मानसिक परेशानी के चलते सुखदीप ने स्वयं को गोली मारकर खुदकशी कर ली। पुलिस ने युवक की पत्नी, साढू व साली समेत चार के खिलाफ खुदकशी के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार गांव हरियावाला के सुखदीप सिंह पुत्र मेजर सिंह की शादी करीब ढाई साल पहले लुधियाना के गांव शिला की गुरमीत कौर के साथ हुई थी। शादी से पहले ही गुरमीत कौर की विदेश जाने की तमन्ना थी। शादी के बाद सुखदीप के परिवार ने उसे आइलेट्स करवाकर विदेश भेजने के लिए करीब 25 लाख रुपये खर्च किए। परिवार चाहता था कि गुरमीत विदेश पहुंचकर सुखदीप को भी स्पाउस वीजा पर विदेश बुला ले।

कनाडा पहुंचने के दो साल बाद भी गुरमीत ने पति सुखदीप को कनाडा नहीं बुलाया और तलाक की मांग करने लगी। परिवार के कई बार समझाने पर भी वह नहीं मानी और अपनी जिद पर अड़ी रही। गुरमीत ने कुछ समय से सुखदीप के साथ फोन पर बात करना भी बंद कर दिया था। पत्नी की बेवफाई के कारण सुखदीप सिंह कई दिन से दिमागी रूप से परेशान था।

इसी परेशानी में उस शुक्रवार को घर पर लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मारकर खुदकशी कर ली। जांच अधिकारी सुखदेव सिंह का कहना है कि सुखदीप सिंह के साढू मनवीर सिंह, साली रुपिंदर कौर निवासी दुन्नेके व गुरमीत कौर सहित एक अन्य युवक पर खुदकशी के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

– सुनीलराय कामरेड

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अख़बार।

Advertisement
Advertisement
Next Article