Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कार से उतरी लड़कियां, चोरी कर ले गईं गमले, CCTV में कैप्चर हुआ पूरा मामला

04:07 PM Nov 16, 2023 IST | Ritika Jangid
Women stole flowerpot Mohali

Mohali: चोरी करते समय अक्सर चोर कार, गहने या कोई लग्जरी सामान चुराते है। लेकिन अब सोशल मीडिया पर ऐसा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपको अचंभा होगा की चोरी करने वाले ने घर में घुस कर कोई महंगा सामान नहीं बल्कि एक गमला चुराया है।

Advertisement

 

बता दें, ये मामला पंजाब के मोहाली के सेक्टर 78 की है, जहां सीसीटीवी कैमरे में गमला चोरी करते हुए लड़कियों का वीडियो कैप्चर हुआ है। इस वीडियो के सामने आने के बाद सभी लोग शॉक्ड है कि आखिर गाड़ी से निकली लड़कियों के पास ऐसी भी क्या मजबूरी थी कि वे चोरी करेगी?

दरअसल, सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक @MithilaWaala नामक अकाउंट ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि रात के समय एक घर के सामने एक कार आकर रुकती है। इस कार से दो लड़कियां उतरती है और सामने वाले घर के गेट पर रखे छोटे-छोटे गमले उठा ले जाती हैं और अपनी गाड़ी में रख लेती हैं।

वहीं, एक लड़की गाड़ी में बैठकर गाड़ी को आगे बढ़ाने लगती है। इसी वक्त दूसरी लड़की एक बार फिर से आती है और गमले उठा लेती है। यह घटना रात के लगभग 3 बजे की है। इन लड़कियों ने कुछ ही देर में तीन बार गमले चुराए और गेट के पिलर्स पर रखे सभी गमले चुरा लिये। ये वारदात 11 नवंबर की बताई जा रही है।


पहले आशंका थी कि लड़कियों ने ये चोरी मस्ती में की है लेकिन इन्वर्टर और साइकिल जैसी चीज़ों की चोरी के मामले सामने आने के बाद लोग रात को जगकर पहरेदारी करने पर मजबूर हो गए हैं।फिलहाल, अभी तक गमला चोर महिलाओं की पहचान नहीं हो सकी है। बताया गया है कि इस इलाके के लोग इस तरह के गमलों की चोरी से काफी परेशान हो गए हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article