Mohammad Rizwan के साथ हुई नाइंसाफी, PCB का फैसला जल्दबाजी भरा है
Mohammad Amir On Mohammad Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट में पिछले कुछ दिनों में जो बदलाव देखने को मिले हैं, उन्होंने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है। एक तरफ टीम के अंदर कप्तानी को लेकर फेरबदल किया गया, वहीं दूसरी ओर पूर्व खिलाड़ियों के तीखे बयान भी सामने आने लगे हैं। इन्हीं में से एक हैं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज Mohammad Amir,
जिन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के हालिया फैसले पर नाराजगी जाहिर की है। मोहम्मद आमिर ने PCB पर निशाना साधते हुए कहा कि मोहम्मद रिज़वान के साथ नाइंसाफी हुई है। वनडे टीम की कप्तानी से Mohammad Rizwan को हटाने का फैसला गलत और जल्दबाजी में लिया गया कदम है। आमिर के मुताबिक रिज़वान खराब कप्तान नहीं थे, बल्कि उनके अंदर एक लीडर के सभी गुण मौजूद थे।
Mohammad Amir On Mohammad Rizwan: रिज़वान के आंकड़ों से आमिर ने दी दलील
Mohammad Amir ने कहा कि अगर रिज़वान की कप्तानी का आंकड़ों के आधार पर विश्लेषण किया जाए, तो यह साफ है कि उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट को नई दिशा दी थी। उन्होंने कहा “रिज़वान की कप्तानी में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज़ जीती, साउथ अफ्रीका में जीत दर्ज की। इन जगहों पर जीतना पाकिस्तान के लिए हमेशा मुश्किल रहा है। रिज़वान ने यह करके दिखाया।
आमिर ने आगे कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ हार को लेकर कप्तान को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है। “हर कप्तान के कार्यकाल में उतार-चढ़ाव आते हैं। एक सीरीज़ हारने का मतलब यह नहीं कि कप्तान बदल दिया जाए। एक लीडर को तैयार होने में सालों लगते हैं.
पूर्व तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान क्रिकेट की मानसिकता पर भी करारा वार किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अक्सर खिलाड़ियों को लेकर अतिउत्साह दिखाया जाता है, जो टीम की सबसे बड़ी कमजोरी है। हमारे यहां अगर कोई खिलाड़ी दो मैच अच्छा खेल जाए तो उसे वसीम अकरम बना देते हैं, कोई तेज गेंदबाज 145 की रफ्तार से गेंद फेंक दे तो कहते हैं कि नया शोएब अख्तर मिल गया।
अगर कोई बल्लेबाज दो इनिंग्स में रन बना दे तो हम उसे इंजमाम-उल-हक समझ लेते हैं। यही सोच हमारी क्रिकेट को पीछे धकेल रही है। आमिर ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में स्थिरता की बहुत कमी है। “जब तक PCB हर दो-तीन महीने या एक-दो सीरीज़ के बाद कप्तान और खिलाड़ियों को बदलने की आदत नहीं छोड़ेगा, तब तक टीम में ठहराव नहीं आएगा .
Mohammad Amir On Mohammad Rizwan: कप्तान बनने में वक्त लगता है, मौके चाहिए
मोहम्मद आमिर ने कहा कि कप्तान का असली मूल्यांकन तब होता है जब उसे समय और भरोसा दिया जाए। उन्होंने कहा, कप्तान बनने में वक्त लगता है। उसे टीम, खिलाड़ियों और परिस्थितियों को समझने का समय दिया जाना चाहिए। अगर हर हार के बाद कप्तान बदल दिया जाएगा, तो टीम कभी मजबूत नहीं बन सकती।
आमिर का मानना है कि रिज़वान को हटाकर PCB ने सिर्फ एक कप्तान नहीं खोया, बल्कि एक भरोसेमंद नेता को खो दिया है। उन्होंने कहा कि रिज़वान जैसा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से टीम में ऊर्जा लाता है और उनके अंदर वो शांत स्वभाव था जो एक लीडर के लिए जरूरी होता है।
शान मसूद का उदाहरण भी दिया
आमिर ने मौजूदा टेस्ट कप्तान शान मसूद का भी उदाहरण देते हुए कहा कि PCB का रवैया बदलना चाहिए। शान मसूद आज एक सीरीज़ के लिए कप्तान हैं, कल शायद नहीं रहें। अगर एक सीरीज़ खराब चली तो PCB उन्हें भी हटा देगा। यही पाकिस्तान क्रिकेट की सबसे बड़ी समस्या है। यहां भरोसा नहीं, सिर्फ फैसले होते हैं।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में कप्तान को हमेशा दबाव में रखा जाता है, जिससे न तो टीम स्थिर रह पाती है और न ही खिलाड़ी अपनी पूरी क्षमता से खेल पाते हैं। आमिर ने अपने बयान के अंत में PCB को सलाह देते हुए कहा कि बोर्ड को जल्दबाजी छोड़कर क्रिकेट को लॉन्ग टर्म के नज़रिए से देखना चाहिए।
Also Read: BCCI पर बयान वायरल, Navjot Singh Sidhu ने तोड़ी चुप्पी, मैंने ऐसा कभी नहीं कहा