बीबीएल में इस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज के एक्शन पर उठे सवाल, अब यहां होगा टेस्ट
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन गेंदबाजी एक्शन को लेकर कटघरे में आ गए हैं। जी हां, इस पाक खिलाड़ी के बॉलिंग एक्शन पर सवाल खड़े किए गए हैं, साथ ही शिकायत भी की गई।
03:49 PM Jan 19, 2022 IST | Desk Team
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन गेंदबाजी एक्शन को लेकर कटघरे में आ गए हैं। जी हां, इस पाक खिलाड़ी के बॉलिंग एक्शन पर सवाल खड़े किए गए हैं, साथ ही शिकायत भी की गई। वे इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में चल रही टी20 लीग बिग बैश में खेल रहे हैं और मौजूदा सीजन में हसनैन सिडनी थंडर की टीम में शामिल हैं। वहीं बीबीएल में इस पाक खिलाड़ी के एक्शन को लेकर अंपायरों द्वारा जताई गई आपत्ति के बाद हसनैन को अपने गेंदबाजी एक्शन का टेस्ट कराना होगा। ऐसे में मोहम्मद हसनैन बिग बैश लीग में अपने सफर के बाद लाहौर में जल्द ही अपने गेंदबाजी एक्शन का टेस्ट करवाएंगे।
Advertisement
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सिडनी थंडर के लिए पांच मैच खेलने वाले 21 वर्षीय खिलाड़ी को अब लाहौर में आईसीसी से मान्यता प्राप्त बायोमैकेनिक्स प्रयोगशाला में जांच से गुजरना होगा। इस तेज गेंदबाज का ऑस्ट्रेलिया में 19 जनवरी को उनके एक्शन का परीक्षण होना था, लेकिन क्योंकि वह अपने कार्यकाल के अंत में पाकिस्तान लौटने वाले थे और लाहौर में भी एक आईसीसी मान्यता प्राप्त जांच केंद्र है, इसलिए यह निर्णय लिया गया कि वह पाकिस्तान में ही जांच करवाएंगे।
बता दें, कैरेबियन प्रीमियर लीग में तेज गेंदबाज हसनैन 155 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद डालकर सुर्खियों में आए थे। वहीं यह तेज गेंदबाज पाकिस्तान की ओर से वनडे और टी20 के मुकाबले में भी उतर चुका है।
वहीं हसनैन ने बीबीएल में अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। वह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद के स्थान पर खेले थे और ब्रिस्बेन हीट पर थंडर की 53 रन की जीत में 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। वहीं सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ अपने आखिरी मैच में हसनैन ने एक भी विकेट नहीं लिया, हालांकि उन्होंने किफायती (4-0-22-0) गेंदबाजी की थी, क्योंकि सिक्सर्स ने मैच को 60 रनों से जीत लिया था। हसनैन ने खेले गए पांच मैचों में सिर्फ 15.71 की औसत से सात विकेट लिए।
Advertisement