W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Pakistan का कप्तान बनते ही बदल गए Mohammad Rizwan के तेवर

रिजवान ने कहा कि उनकी टीम यह दिखाने की पूरी कोशिश करेगी कि टीम में विरोधियों को हराने की पूरी क्षमता है

06:33 AM Oct 28, 2024 IST | Anjali Maikhuri

रिजवान ने कहा कि उनकी टीम यह दिखाने की पूरी कोशिश करेगी कि टीम में विरोधियों को हराने की पूरी क्षमता है

pakistan का कप्तान बनते ही बदल गए mohammad rizwan के तेवर

पाकिस्तान को बाबर आज़म के बाद मिल गया है नया कप्तान और वो कोई और नहीं मोहम्मद रिज़वान हैं और अब पाक के इस कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बहुत से बड़े बयान दिए हैं पाकिस्तान के सीमित ओवरों के नवनियुक्त कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा कि वह टीम के 15 खिलाड़ियों की सेवा करने आए हैं। रिजवान ने आगे कहा कि वह राजा की तरह व्यवहार करने नहीं आए हैं। बता दें कि पीसीबी ने अगले महीने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे से पहले रिजवान को पाकिस्तान के सीमित ओवरों का कप्तान नियुक्त किया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को अपना नया कप्तान और सलमान अली आगा को उप-कप्तान बनाया है। रिजवान ने बाबर आजम की जगह ली है। लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए रिजवान ने कहा कि उनकी टीम यह दिखाने की पूरी कोशिश करेगी कि टीम में विरोधियों को हराने की पूरी क्षमता है और लड़ाई लड़ने के काबिल है। रिजवान ने टीम के कप्तान के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों के बारे में बात की।

उन्होंने कहा कि उनकी भूमिका कार्यों को पूरा करना, प्रेजेंटेशन में भाग लेना और कॉन्फ्रेंस को संभालना होगा। उन्होंने किसी खेमे का हिस्सा होने की खबरों का खंडन किया और उसे मात्र अफवाह करार दिया।बता दें कि मोहम्मद रिजवान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20I दोनों में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे जबकि, जिम्बाब्वे के खिलाफ वह वनडे में कप्तानी करेंगे और टी20I के लिए वह उपलब्ध नहीं रहेंगे। वहीं, पाकिस्तान टीम में तीन नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसमें कामरान गुलाम, औमैर बिन यूसुफ और सूफियान मोकिम शामिल हैं।

साथ ही आपको बता दें की फखर ज़मान को टीम में जगह नहीं दी गयी कुछ समय पहले उन्होंने ट्वीट कर बाबर आज़म का समर्थन किया था जब बाबर आज़म को टीम से ड्राप किया गया था और कही न कही यही चीज उनपर भारी पड़ी है और उन्हें टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Maikhuri

View all posts

Advertisement
×