टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

30 साल के हुए रफ्तार के सौदागर शमी, क्रिकेट सितारों ने दी जन्मदिन की बधाई

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी गुरुवार को 30 साल के हो गए। शमी को उनके जन्मदिन पर क्रिकेट समुदाय से बधाई मिल रही है।

06:08 PM Sep 03, 2020 IST | Ujjwal Jain

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी गुरुवार को 30 साल के हो गए। शमी को उनके जन्मदिन पर क्रिकेट समुदाय से बधाई मिल रही है।

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी गुरुवार को 30 साल के हो गए। शमी को उनके जन्मदिन पर क्रिकेट समुदाय से बधाई मिल रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। यह वीडियो तब का है जब शमी ने 2019 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 35 रन देकर पांच विकेट लिया था। बीसीसीआई ने इस वीडियो के माध्यम से शमी को उनके जन्मदिन की बधाई दी है। बीसीसीआई के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी अपने तेज गेंदबाज को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। कोहली ने ट्विटर पर लिखा, “हैप्पी बर्थडे मोहम्मद शमी। मेहनत और बॉलिंग, दोनों करते रहो दबा के।” 

Advertisement

शमी के साथी तेज गेंदबाज उमेश यादव ने लिखा, “आग की तरह गति। जन्मदिन मुबारक मोहम्मद शमी।” शमी आईपीएल के 13वें सीजन में यूएई में किंग्स इलेवन पंजाब की तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे। वह 2015 और 2019 विश्व कप में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 

उन्होंने साथ ही 2019 विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी और विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने थे। उनसे पहले चेतन शर्मा ने 1987 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी। शमी ने 49 टेस्ट में 180, 77 वनडे में 144 और और 11 टी20 मैच में 12 विकेट लिए हैं। 

पहलवान ने शेयर किया बच्चे का पुशअप्स लगाते हुए वीडियो,लोगों ने कहा-ढेरों प्यार छोटे चैम्पियन को

Advertisement
Next Article