मोहम्मद शमी ने बेटी का भोजपुरी डांस का वीडियो किया शेयर, कहा- मुझसे बेहतर डांस करती हो
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंदबाजी में पिछले कुछ समय से बहुत बदलाव आया है। गेंद को रिवर्स स्विंग करके मोहम्मद शमी ने बल्लेबाजों को आउट किया है
08:25 AM Oct 13, 2019 IST | Desk Team
Advertisement
और भारत को कई मैच जीताएं हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करके पांच विकेट अपने नाम लिए थे और भारत को पहला मैच जीतवाने में अहम योगदान दिया था।
मोहम्मद शमी कहते हैं कि स्टेज पर डांस करने के मामले में उनकी बेटी आयरा शमी किसी से कम नहीं है। हाल ही में मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शायरा भोजपुरी गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक स्टोर में शायरा डांस कर रही है।
इंस्टाग्राम पर मोहम्मद शमी ने यह वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, उनकी बेटी डांस के मामले में उनसे बेहतर है। यूजर्स को मोहम्मद शमी की बेटी का डांस बहुत पसंद आया है।
इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, शानदार। वहीं दूसरे फैन ने लिखा, कितना प्यारा वीडियो है। एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, अल्लाह उसे आशीर्वाद दे। फैन ने लिखा, मेरी प्यारी छोटी राजकुमारी। मोहम्मद शमी के फैन्स को शायरा का वीडियो बहुत पसंद आ रहा है।
बेटी के संरक्षण के लिए मोहम्मद शमी कानूनी लड़ाई पत्नी हसीन जहां के साथ लड़ रहे हैं। कई गंभीर आरोप भी मोहम्मद शमी पर हसीन जहंा ने लगाए जिन्हें उन्होंने गलत बताया।
Advertisement