Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Mohammed Siraj को टीम से बाहर देख भड़के Harbhajan Singh, बोले- मिस होगा टीम का X-Factor

08:35 AM Aug 21, 2025 IST | Anjali Maikhuri
Mohammed Siraj

हरभजन सिंह ने Mohammed Siraj को टीम से बाहर करने पर उठाए सवाल

Mohammed Siraj: Asia Cup 2025 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है और इस टीम को लेकर काफी चर्चा और बहस हो रही है। इस बार कई बड़े खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखा गया है, जिसमें सबसे ज़्यादा हैरानी श्रेयस अय्यर के नाम को लेकर हो रही है। अय्यर ने इस साल के IPL में शानदार प्रदर्शन करते हुए 600 से ज़्यादा रन बनाए और अपनी टीम को लगातार दूसरी बार फाइनल तक पहुंचाया। इसके बावजूद उन्हें एशिया कप के लिए नहीं चुना गया।

लेकिन पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह की नजर में सबसे बड़ी चूक Mohammed Siraj को टीम से बाहर रखना है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "I feel that Mohammed Siraj's name should have been in the team. Siraj bowled very well in the recent series (against England)"। उन्होंने आगे कहा, "If he had been taken, the team would have looked even stronger. The bowling unit would have seemed stronger. I feel that the X-factor that Siraj brings might be somewhat missed."

हरभजन का मानना है कि Mohammed Siraj जैसे गेंदबाज़ की मौजूदगी से भारत की बॉलिंग लाइनअप और मज़बूत लगती, और टीम को ज़्यादा संतुलन मिलता। Mohammed Siraj ने हाल के टेस्ट मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया है, खासकर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ। दोनों ही सीरीज में उन्होंने 20 से ज़्यादा विकेट लिए थे। इसके बावजूद उन्हें हाल ही में खेले गए व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट्स, जैसे कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और अब एशिया कप से बाहर रखा गया है।

भारत की तेज़ गेंदबाज़ी यूनिट में इस बार जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को शामिल किया गया है। हार्दिक पंड्या ऑलराउंडर के तौर पर टीम का हिस्सा हैं, जो ज़रूरत पड़ने पर गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं। बुमराह की काबिलियत पर किसी को शक नहीं है और अर्शदीप इस वक्त भारत के सबसे ज़्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन चुके हैं। हर्षित राणा को भी टीम में शामिल किया गया है, हालांकि उन्होंने अब तक भारत के लिए बहुत सीमित मैच खेले हैं।

Mohammed Siraj ने हालिया टेस्ट और IPL में लिए कई विकेट, फिर भी एशिया कप टीम से बाहर

IPL 2025 में पर्पल कैप जीतने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को भी मुख्य टीम में जगह नहीं मिली है। उन्होंने इस सीजन में 25 विकेट लिए थे। वे फिलहाल रिज़र्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। खास बात ये भी है कि प्रसिद्ध और Mohammed Siraj
इस साल गुजरात टाइटन्स की टीम में साथ खेले थे और Mohammed Siraj
ने भी उस टूर्नामेंट में 16 विकेट लिए थे।

टीम सिलेक्शन को लेकर सोशल मीडिया और एक्सपर्ट्स के बीच भी काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। फैंस और कई पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि सिलेक्शन में पारदर्शिता की कमी दिखी है। श्रेयस अय्यर, जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, उन्हें नजरअंदाज़ करना कई लोगों को गलत लगा है। वहीं Mohammed Siraj
को बाहर रखना, जबकि उन्होंने हाल ही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है, ये समझ से बाहर बताया जा रहा है।

इस टीम का नेतृत्व सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं, और शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। टीम में जितेश शर्मा और संजू सैमसन को विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है। ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और शिवम दुबे को जगह दी गई है। स्पिन डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को जिम्मेदारी दी गई है।

स्टैंडबाय खिलाड़ियों में यशस्वी जैसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जूड़ेल जैसे नाम हैं। खास बात ये भी है कि यशस्वी जैसवाल को भी मुख्य टीम में शामिल नहीं किया गया, जबकि वे भी शानदार फॉर्म में थे।

टीम सिलेक्शन के बाद हरभजन सिंह जैसे दिग्गजों की प्रतिक्रिया से साफ पता चलता है कि चयन समिति के फैसले पर सवाल खड़े हो रहे हैं। Mohammed Siraj
जैसे खिलाड़ी, जिन्होंने हाल ही में टेस्ट और आईपीएल दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्हें न चुनना कहीं न कहीं टीम की गहराई पर असर डाल सकता है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि जो खिलाड़ी चुने गए हैं, वो मैदान पर कैसा प्रदर्शन करते हैं।

 

Also Read:  'Virat ने मुझे हमेशा Support किया' Ambati Rayudu

Advertisement
Advertisement
Next Article