Mohammed Siraj ने दी क्रिकेट फैन्स को नए साल की शुभकामनाएं
भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर अपना दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेलने के लिए केपटाउन पहुँच चुकी है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर यह भारत का आखिरी मैच भी होगा उसके बाद भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैच की सीरीज खेलने के लिए स्वदेश लौट आएगी। इस दौरान भारतीय टीम के मियां मैजिक नाम से मशहूर Mohammed Siraj ने नए साल की शुभकामनाएं दी, और कहा कि 3 जनवरी को मिलते है।
बीसीसीआई ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ सारा सपोर्ट स्टाफ भी नज़र आ रहा है। आपको बता दें कि 3 जनवरी से दूसरा टेस्ट केपटाउन में खेला जाना है।
📍Cape Town#TeamIndia have arrived for the second #SAvIND Test 👌🏻👌🏻 pic.twitter.com/VGCTdk7yzO
— BCCI (@BCCI) January 1, 2024
भारत सीरीज का पहला टेस्ट हार चुका है जिस कारण पहली बार दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने का सपना टूट चुका है लेकिन भारत दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी। पिछला मैच हारने के कारण भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में पांचवे स्थान पर पहुँच चुकी है। भारतीय टीम को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँचने के लिए यह मैच जीतना ज़रूरी है।