साथी खिलाड़ी बाबर को पीछे छोड़ मो. रिजवान ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर बनाई अपनी जगह
उन्होंने हर मुकाबले में अपने प्रदर्शन से लोगों के दिलों को जीता हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ काफी बढ़ीया खेल खेला था. शायद इसलिए ही उन्हें इसका फल मिला. वहीं आपको बता दें कि नई सूची के अनपसार भारत के एकमात्र बल्लेबाज जोकि आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप10 में है,
05:34 PM Sep 07, 2022 IST | Desk Team
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम लंबे समय से आईसीसी टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए थे, पर आज आईसीसी ने नई टी 20 रैंकिंग जारी की है, जिसमें उनके साथी खिलाड़ी मो. रिजवान ने उनकी जगह ले ली है. जी हैं अब रिजवान पहले स्थान पर पहुंच चुके हैं. हालांकि हमने रिजवान का प्रदर्शन देखा भी इस एशिया कप में.
Advertisement
उन्होंने हर मुकाबले में अपने प्रदर्शन से लोगों के दिलों को जीता है. उन्होंने भारत के खिलाफ काफी बढ़िया खेल खेला था. शायद इसलिए ही उन्हें इसका फल मिला. वहीं आपको बता दें कि नई सूची के अनुसार भारत के एकमात्र बल्लेबाज जोकि आईसीसी टी 20 बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में है, उन्हें एक स्थान का नुकसान सहना पड़ा है. वो अह तीसरे से चौथे स्थान पर खिसक गए हैं. वहीं बाबर दूसरे स्थान पर फिसल गए हैं. तीसरे स्थान पर हैं साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एडेन मार्कराम है. पांचवें स्थान पर है डेविड मलान हैं.
सभी खिलाड़ियों ने अपने टैलेंट का जौहर दिखाया है और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. शायद इसलिए ही इस सूची में वो अपनी जगह बना पा रहे हैं. वही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच भी टॉप-10 की सूची में छठे स्थान पर हैं. सातवें स्थान पर हैं न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे. वहीं आठवें स्थान पर हैं श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज पथुम निशांका, जो कि एशिया कप में भारत के खिलाफ जबरदस्त पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी थी. इस सूची में नौवें स्थान पर हैं यूनाइटेड अरब अमीरात के मोहम्मद वसीम और अंत में 10वें स्थान पर हैं साउथ अफ्रीका के रीजा हेंडरिक्स.
तो इसमें भारत के बस एक बल्लेबाज हैं. विराट कोहली रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज हुआ करते थे, पर फिलहाल ये खिलाड़ी अपनी फॉर्म से जूझ रहे है. शायद इसलिए इस सूची ऐसे खिलाड़ियों का नाम नहीं हैं.
Advertisement