Mohsin Naqvi की हरकत पर बवाल, आखिर ACC के chairman ने यह क्यों किया ?
एशिया कप 2025 का रोमांच चरम पर है। भारतीय टीम ने सुपर-4 के अहम मुकाबले में बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस जीत के साथ ही श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। अब 25 सितंबर को बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला सेमीफाइनल जैसा बन गया है। जो भी टीम इस मैच में जीत दर्ज करेगी, उसे फाइनल का टिकट मिल जाएगा। टीम इंडिया की धमाकेदार जीत के बीच एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने एक विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो एयरप्लेन उड़ाने का इशारा करते नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि नकवी ने यह तस्वीर भारत का मजाक उड़ाने के लिए साझा की।
अगर ICC में जरा भी शर्म बची है तो उसे
उनकी इस हरकत की हर जगह आलोचना हो रही है। एक फैन ने तो यहां तक लिख दिया, “अगर ICC में जरा भी शर्म बची है तो उसे पाकिस्तान क्रिकेट पर दो साल का प्रतिबंध लगा देना चाहिए।” यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान की ओर से इस तरह का विवादित व्यवहार सामने आया हो। हाल ही में सुपर-4 के मैच के दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने भी मैदान पर भड़काऊ इशारा किया था, जिस पर उन्हें खूब ट्रोल किया गया था। उस समय भारत के गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने मैदान पर ही उन्हें जवाब दिया था।
भारत का शानदार प्रदर्शन
टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन खेल दिखाया है। सुपर-4 के इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने कमाल किया। जीत के बाद भारतीय टीम अब खिताब जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है। फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा, जिसमें भारत का सामना बांग्लादेश या पाकिस्तान से होगा। गुरुवार, 25 सितंबर को बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच करो या मरो का मैच खेला जाएगा। विजेता टीम फाइनल में भारत से भिड़ेगी। क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट में तीसरी बार भारत और पाकिस्तान की टक्कर देखने को मिल सकती है। दिलचस्प बात यह है कि एशिया कप के इतिहास में अब तक भारत और पाकिस्तान कभी भी फाइनल में आमने-सामने नहीं हुए हैं। अगर इस बार ऐसा होता है तो यह मुकाबला क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े मैचों में गिना जाएगा।
Also Read: Asia Cup 2025 में India-Pakistan विवाद ने पकड़ा तूल, BCCI और PCB आमने-सामने