प्रेग्नेंट रिहाना के मैटरनिटी फोटोशूट ने मचाई तबाही, पॉपस्टार ने बाथटब में ब्रालेस होकर दिए स्टनिंग पोज
अलग-अलग कॉस्ट्यूम में रिहाना की इन तस्वीरों में उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है। यही नहीं इन ब्रालेस फटोशूट में सिंगर अपना बिंदाज अंदाज में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
04:23 PM Apr 13, 2022 IST | Desk Team
पॉपस्टार रिहाना इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी फेज का खूब जमकर आनंद ले रही हैं। सिंगर अपनी प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट के बाद से ही वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करते अपनी एक से बढ़कर एक तस्वीरें साझा करती दिख रही हैं। सिंगर को अवॉर्ड फंक्शन में शिरकत करनी हो या फिर मॉल में शपिंग रिहाना का मैटरनिटी फैशन ही ऐसा करती हैं कि वह सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने में कामयाब हो ही जाती हैं। हाल ही में सिंगर ने vogue मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाए हैं, जिनकी तस्वीरें उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की हैं।
Advertisement
अलग-अलग कॉस्ट्यूम में रिहाना की इन तस्वीरों में उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है। यही नहीं इन ब्रालेस फटोशूट में सिंगर अपना बिंदाज अंदाज में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। Rick Owens का रेड क्रॉप्ड जैकेट-मैचिंग स्कर्ट, Glenn Martens की Jean Paul Gaultier Haute Couture, बाथ टब में लेटे, व्हाइट गाउन में, येलो-व्हाइट जैकेट और ग्लव्स और ब्लैक बूट्स पहने रिहाना की ये सभी तस्वीरें एकदम हटकर हैं।
बेबी प्लानिंग को लेकर कही ये बात
अपने इसी फोटोशूट के साथ रिहाना ने बेबी प्लानिंग को लेकर कहा, मैंने कुछ भी योजना नहीं बनाई थी। लेकिन, हां इसके खिलाफ भी कोई प्लानिंग नहीं थी। मुझे नहीं पता कि मैं कब ओव्यूलेट करती हूं या इसी तरह की दूसरी चीजें…हमने बस अच्छा वक्त गुजारा। और फिर टेस्ट में नतीजा मिल गया। मैंने कोई समय नहीं गंवाया है। मैंने उसे अंदर बुलाया और टेस्ट रिजल्ट दिखाए। फिर दूसरे दिन मैं डॉक्टर के ऑफिस में थी और हमारा सफर शुरू हो गया।
वहीं बेबी के जन्म ले बाद सिंगर को किस चीज का खौफ है? इस सवाल पर उन्होंने कहा ‘पोस्टपार्टम डिप्रेशन। क्या मैं इमोशनली आउट ऑफ कंट्रोल हो जाउंगी? मैं दूसरी महिलाओं से इस तरह की कहानियां सुनती हूं जिससे मुझे डर लगता है।
बताते चले, बॉयफ्रेंड A$AP Rocky के साथ रिहाना अपने पहले बेबी का वेलकम करेंगी। 34 वर्षीय रिहाना जल्द ही मां बन जाएंगी। वहीं फैंस को इस गुडन्यूज का बेसब्री से इंतजार है।
Advertisement