For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Monalisa Makeup Video: मोनालिसा का नया लुक वायरल, मेकअप में दिखा कमाल का ट्रांसफॉर्मेशन

मोनालिसा का मेकअप वीडियो वायरल, नए लुक ने बटोरी सुर्खियां

09:01 AM Apr 25, 2025 IST | Khushi Srivastava

मोनालिसा का मेकअप वीडियो वायरल, नए लुक ने बटोरी सुर्खियां

monalisa makeup video  मोनालिसा का नया लुक वायरल  मेकअप में दिखा कमाल का ट्रांसफॉर्मेशन

सोशल मीडिया पर मोनालिसा का नया मेकओवर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। प्रयागराज के महाकुंभ मेले में चर्चित हुई मोनालिसा अब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। वीडियो में उनके मेकअप और हेयरस्टाइलिंग की तारीफ हो रही है, जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

सोशल मीडिया की नई सेंसेशन मोनालिसा को अब कौन नहीं जानता। प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले में वायरल हुई मोनालिसा कि किस्मत यूं पलटी जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। सिर्फ माला बेचकर अपना घर चलाने वाली मोनालिसा के करियर ने कुछ ऐसा मोड़ लिया कि इस महाकुंभ के जरिए उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के करीब पहुंचा दिया। मोनालिसा के साथ फिल्म बनाने के लिए डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। फिल्मों में अपनी जगह बनाने से पहले, मोनालिसा पढ़ाई और एक्टिंग की कला सीख रही हैं। इसीके साथ समय समय पर मोनालिसा अपनी रील भी शेयर करती रहती हैं। जिसे उनके फैंस काफी पसंद भी करते हैं। हाल में मोनालिसा का मेकओवर वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। वीडियो में मोनालिसा का अगल अंदाज देखने को मिल रहा है। जिसकी हर कोई तारीफ भी कर रहा है।

मोनालिसा का नया अवतार

वीडियो में आप देख सकते हैं कि मोनालिसा का मेकअप किया जा रहा है। एक नहीं बल्कि दो-दो लोग मोनालिसा का मेकअप करते दिखाई दे रहे हैं। सबसे पहले उनके चेहरे पर फाउंडेशन लगाया जाता है। इसके बाद आई मेकअप भी किया जाता है। मेकअप को पूरा करने के लिए मोनालिसा की हेयरस्टाइलिंग भी की जाती है। पूरा मेकअप हो जाने के बाद टचअप भी दिया जाता है। मेकअप होने के बाद मोनालिसा का लुक बिल्कुल ही बदल जाता है। सोशल मीडिया पर इस मेकओवर वीडियो को देखकर लोग मोनालिसा के इस नए लुक की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

Viral News: साइंस स्टूडेंट को हुआ प्यार, लव लेटर में ‘डायग्राम’ बनाकर किया इजहार

यहां देखें मेकओवर वीडियो

Source: @mona_lisa_0007 (instagram)

वायरल वीडियो को @mona_lisa_0007 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स की बौछार देखने को मिल रही है। यूजर्स को मोनालिसा का ये नया लुक काफी पसंद आ रहा है। कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, “ब्यूटीफुल मेकओवर। तो वहीं दूसरे ने लिखा “सुपर एक्ट्रेस”। इसी तरह कई यूजर्स ने अपने प्रतिक्रिया व्यक्त की।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×