
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ दर्ज धनशोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में उद्योगपति वैभव जैन और अंकुश जैन को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत हिरासत में लिया गया।
सत्येंद्र जैन के व्यावसायिक सहयोगियों को किया गिरफ्तार
एजेंसी ने मामले की जांच के सिलसिले में पिछले महीने दोनों से संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की थी। दोनों कथित तौर पर सत्येंद्र जैन के व्यावसायिक सहयोगी हैं। अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया। ईडी ने सत्येंद्र जैन (57) को 30 मई को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था। अभी वह न्यायिक हिरासत में हैं। आम आदमी पार्टी (आप) नीत दिल्ली सरकार में सत्येंद्र जैन बिना विभाग के मंत्री हैं।
CM केजरीवाल ने किया था सत्येंद्र जैन का बचाव
बता दें कि सत्येंद्र जैन के परिवार और अन्य के खिलाफ छह जून को पहले दौर की छापेमारी के बाद 2.85 करोड़ रुपये की "अस्पष्टीकृत" नकदी और 133 सोने के सिक्के जब्त करने का दावा किया था।ईडी ने जांच के तहत अप्रैल में सत्येंद्र जैन के परिवार और उनके 'लाभदायक स्वामित्व वाली और नियंत्रित' कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी।
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्री का बचाव करते हुए कहा था कि वह एक "कट्टर ईमानदार और देशभक्त" व्यक्ति हैं, जिन्हें "झूठे मामले" में फंसाया जा रहा है और उम्मीद है कि ईडी की जांच के बाद वह साफ हो जाएंगे।