W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

राजनाथ सिंह को मंगोलिया के राष्ट्रपति ने दिया खास उपहार, देखें तस्वीरें

मंगोलिया की यात्रा करने वाले पहले भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को देश के राष्ट्रपति उखनागिन खुरेलसुख ने बुधवार को एक राजसी घोड़ा उपहार स्वरूप दिया।

05:39 PM Sep 07, 2022 IST | Desk Team

मंगोलिया की यात्रा करने वाले पहले भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को देश के राष्ट्रपति उखनागिन खुरेलसुख ने बुधवार को एक राजसी घोड़ा उपहार स्वरूप दिया।

राजनाथ सिंह को मंगोलिया के राष्ट्रपति ने दिया खास उपहार  देखें तस्वीरें
Advertisement
मंगोलिया की यात्रा करने वाले पहले भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को देश के राष्ट्रपति उखनागिन खुरेलसुख ने बुधवार को एक राजसी घोड़ा उपहार स्वरूप दिया। सात वर्ष पूर्व मंगोलिया की यात्रा पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी ऐसा ही तोहफा मिला था।सिंह ने सफेद घोड़े की तस्वीर के साथ बुधवार को ट्वीट किया, “मंगोलिया में मेरे खास दोस्तों की ओर से दिया गया विशेष उपहार। मैंने इस सुंदर घोड़े का नाम ‘तेजस’ रखा है। राष्ट्रपति खुरेलसुख को धन्यवाद। मंगोलिया को धन्यवाद।”सिंह ने मंगलवार को मंगोलिया के राष्ट्रपति उखनागिन खुरेलसुख से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की थी।उन्होंने ट्वीट किया, “उलानबटोर में मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख से अच्छी मुलाकात हुई। मैं उनसे पिछली बार 2018 में मिला था, जब वह देश के प्रधानमंत्री थे। हम मंगोलिया के साथ बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
Advertisement
रक्षा मंत्री ने देश के सर्वोच्च बौद्ध भिक्षु से की बातचीत
प्रधानमंत्री मोदी 2015 में मंगोलिया की यात्रा पर आए थे तब उनके समकक्ष सी. साईखानबिलेग ने उन्हें एक भूरा घोड़ा भेंट किया था।मंगोलिया की समाचार एजेंसी ‘मोंटसेम’ की खबर के अनुसार खुरेलसुख ने कहा कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को व्यापक रूप देने की पूरी संभावना है।अमेरिकन म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री (एएमएनएच) के अनुसार मंगोलिया को घोड़ों की भूमि के रूप में जाना जाता है।भारतीय रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह आज मंगोलिया के गंडन मठ भी गये और उन्होंने देश के सर्वोच्च बौद्ध भिक्षु से बातचीत की।’’रक्षा मंत्री सिंह मंगोलिया और जापान के साथ भारत के रणनीतिक और रक्षा संबंधों का विस्तार करने के उद्देश्य से सोमवार से इन दोनों देशों की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं।सिंह की पांच से सात सितंबर तक मंगोलिया की यात्रा किसी भारतीय रक्षा मंत्री द्वारा पूर्वी एशियाई देश की पहली यात्रा है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×