नेवला-सांप बीच सड़क पर भिड़े एक-दूसरे से, देखें वीडियो के अंत में किसकी हुई जीत
अक्सर आपने फिल्मों में नेवले और सांप की लड़ाई जरूर देखी होगी। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें नेवला और सांप बीच सड़क पर लड़ते दिखाई दे रहे हैं।
04:50 PM Mar 17, 2020 IST | Desk Team
अक्सर आपने फिल्मों में नेवले और सांप की लड़ाई जरूर देखी होगी। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें नेवला और सांप बीच सड़क पर लड़ते दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं इनकी लड़ाई को वहां से जा रही गाड़ियां रोक कर देख रही थे और उस लड़ाई के खत्म होने का इंतजार वहां पर मौजूद लोग कर रहे थे। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर आईएफएस सुशांत नंदा ने पोस्ट किया है। यह वीडियो 1 मिनट 2 सेकंड का है और कोबरा की मौत अंत में हो गई।
लड़ाई जीत गया नेवला
सुशांत नंदा ने बीते 16 मार्च को नवेला और सांप की लड़ाई का यह वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, नेवले के मजबूत जबड़े कोबरा को कुछ ही सेकंड में चित्त कर देते हैं। 18 हजार से ज्यादा बार इस वीडियो को देखा गया है और लगभग 1 हजार से ज्यादा लाइक्स वीडियो को मिले हैं।
सांप से क्यों नफरत करते हैं नेवले?
Advertisement
लड़ाई क्या है
नेवले नहीं पसंद मुझे
वीडियो में क्या है?
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नेवला बीच सड़क पर सांप के ऊपर हमला करता है। नेवले पर कई वार कोबरा खुद को बचाने के लिए करता है। लेकिन उसके जहर का असर नेवले पर नहीं होता। दोनों एक-दूसरे से दूर कई दफा होते हैं। लेकिन कोबरा को गर्दन से अंत में नेवला दबोच कर खत्म कर देता है। इस दौरान मौजूद गाड़ियां वहां सड़क पर खड़ी रहती हैं।
Advertisement