Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Tawang Dispute : तवांग मठ के भिक्षु की चीन को चुनौती, कहा- PM Modi किसी को नहीं बख्शेंगे

तवांग मठ के भिक्षु का एक बड़ा बयान सामने आया है। जहाँ तवांग मठ के भिक्षु ने चीन को चुनौती दे दी है जी हाँ चीन की विस्तारवादी नीति पर हमला किया गया और कहा कि हमें PM मोदी की सरकार और भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है और PM मोदी किसी को नहीं बख़्शेंगे ।

12:48 PM Dec 20, 2022 IST | Desk Team

तवांग मठ के भिक्षु का एक बड़ा बयान सामने आया है। जहाँ तवांग मठ के भिक्षु ने चीन को चुनौती दे दी है जी हाँ चीन की विस्तारवादी नीति पर हमला किया गया और कहा कि हमें PM मोदी की सरकार और भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है और PM मोदी किसी को नहीं बख़्शेंगे ।

तवांग मठ के भिक्षु का एक बड़ा बयान सामने आया है। जहाँ तवांग मठ के भिक्षु ने चीन को चुनौती दे दी है जी हाँ चीन की विस्तारवादी नीति पर हमला किया गया और कहा कि हमें PM मोदी की सरकार और भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है और PM मोदी किसी को नहीं बख्शेंगे । 
Advertisement
तवांग सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प की घटना पर  चर्चा जारी 
अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प की घटना पर लगातार चर्चा की जा रही है।  इस बीच तवांग मठ ने इस मसले पर इंडियन आर्मी  का समर्थन किया है। भिक्षु लामा येशी खावो ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी किसी को नहीं बख्शेंगे। हम भारतीय सेना का समर्थन करते हैं। ‘ 
भिक्षु लामा येशी खावो ने दिया बड़ा बयान 
तवांग मठ के भिक्षु लामा येशी खावो ने  कहा कि चीन की सरकार हमेशा दूसरे देशों के इलाकों पर नजर गड़ाए रखती है और यह पूरी तरह से गलत है। उनकी नजर भारत की जमीन पर भी है। अगर वे दुनिया में शांति चाहते हैं तो उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। 
भारतीय सेना पर जताया लामा येशी खावो ने भरोसा 
तवांग मठ के भिक्षु लामा येशी खावो ने कहा, ‘हमें पीएम मोदी की सरकार और भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है।सरकार और भारतीय सेना तवांग को सुरक्षित रखेगी। 1962 के युद्ध के दौरान भी इस मठ के भिक्षुओं ने भारतीय सेना की मदद की थी।चीनी सरकार का दावा बिल्कुल गलत है कि तवांग उसका हिस्सा है। तवांग भारत का अभिन्न अंग है।’
भारतीय सेना ने 300 से अधिक सैनिकों को खदेड़ा था 
9 दिसंबर को अरूणाचल प्रदेश  के तवांग सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी।इस दौरान दोनों पक्षों के कुछ सैनिक जख्मी हो गए थे।विवाद की बड़ी वजह  पोस्ट बताई जाती है।करीब 17 हजार फीट की ऊंचाई पर भारतीय सेना की ये सीमा चौकी चीन की पीएलए सेना की आंख की किरकिरी बनी हुई है। इसी चौकी से भारतीय सेना को हटाने के लिए चीन के 300 से अधिक सैनिक पहुंचे थे, जिन्हें भारतीय सेना ने खदेड़ दिया था। 
Advertisement
Next Article