टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Himachal Pradesh में मानसून का कहर, अब तक 105 लोगों के मौत, 35 लापता

08:04 PM Jul 14, 2025 IST | Himanshu Negi
Himachal Pradesh

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश कहर बनकर टूटी है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने 20 जून से 13 जुलाई, 2025 के बीच हिमाचल में कुल 105 लोगों के मौत की जानकारी दी है और लगभग 35 लोग अभी भी लापता है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि जनहानि के साथ ही सार्वजनिक संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचा है। 208 सड़कें क्षतिग्रस्त, 139 ट्रांसफार्मर खराब और भारी बारिश के कारण 745 जलापूर्ति योजनाएँ प्रभावित हुई है।

हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में मानसून अभी भी एक्टिव है। बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश के छह जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। हिमाचल में अगले दो दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जारी किया गया है, साथ ही 20 जुलाई तक हिमाचल में झमाझम बारिश होने की भी संभावना है।

ऑरेंज अलर्ट जारी

हिमाचल में भारी बारिश ने कहर बरपाया था लेकिन अभी भी राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बता दें कि 15 जुलाई को सोलन, शिमला और सिरमौर जिलों में भारी वर्षा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कुल्लू जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताई है। इसी संभावना के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।

ALSO READ: हरियाणा, गोवा और लद्दाख को मिले नए राज्यपाल, देखें लिस्ट

Advertisement
Advertisement
Next Article