W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Varun Sood से ब्रेकअप के महीनों बाद ही Divya Agarwal ने बिजनेसमैन से कर ली सगाई, यूजर्स को लगा बड़ा झटका

दिव्या अग्रवाल एक ऐसी एक्ट्रेस है जो अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती है। वरूण सूद को लंबे समय तक डेट करने के बाद दिव्या ने कुछ महीनों पहले ही उनसे ब्रेकअप कर लिया और अब बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर के साथ सगाई करके उन्होंने सबको चौंका दिया है।

10:08 AM Dec 06, 2022 IST | Desk Team

दिव्या अग्रवाल एक ऐसी एक्ट्रेस है जो अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती है। वरूण सूद को लंबे समय तक डेट करने के बाद दिव्या ने कुछ महीनों पहले ही उनसे ब्रेकअप कर लिया और अब बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर के साथ सगाई करके उन्होंने सबको चौंका दिया है।

varun sood से ब्रेकअप के महीनों बाद ही divya agarwal ने बिजनेसमैन से कर ली सगाई  यूजर्स को लगा बड़ा झटका

बिग बॉस ओटीटी की विनर रही दिव्या अग्रवाल ने कम समय में ही लोगों के बीच
अपनी एक खास पहचान बना ली। एमटीवी के प़ॉपुलर रिएलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला‘ 
के बाद उन्होंने बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन का
खिताब अपने नाम किया। इन दिनों दिव्या अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है
क्योंकि दिव्या ने अपने जन्मदिन के मौके पर बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर संग सगाई कर
ली है।

Advertisement

After Divya Agarwal's break-up post, Varun Sood tweets 'always and  forever'; netizen asks 'konsi wali ke saath'

Advertisement

दिव्या अग्रवाल
एक ऐसी एक्ट्रेस है जो अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती है।
दिव्य़ा का नाम पहले प्रियंक के साथ जुड़ा। उन्हें डेट करने के बाद दिव्या वरूण सूद
को डेट करने लगी। वरूण को लंबे समय तक डेट करने के बाद दिव्या ने कुछ महीनों पहले
ही उनसे ब्रेकअप कर लिया और अब बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर के साथ सगाई करके
उन्होंने सबको चौंका दिया है।

Advertisement

दिव्या अग्रवाल
ने खुद इंस्टाग्राम पर अपनी और अपूर्व की कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की है।
तस्वीरों में दोनों काफी खुश लग रहे है। जहां एक तस्वीर में अपूर्व दिव्या के माथे
पर किस कर रहे है, तो वहीं एक फोटो
में दिव्या अपनी इंगेजमेंट रिंग को फ्लानट कर रही है। दिव्या की ये तस्वीरें सोशल
मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। 

In PICS: Divya Agarwal engaged to Apurva Padgaonkar months after breaking  up with Varun Sood | Celebrities News – India TV


दिव्या ने इन
तमाम तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,‘ जिंदगी और चमकदार हो गई है, मैंने अपने जिंदगी के इस सफर को
शेयर करने के लिए एक सही पार्टनर को चुन लिया है और आज के इस खास दिन से मैं कभी
भी अकेली नहीं चलूंगी।‘ दिव्या अग्रवाल की
इस पोस्ट पर उनके चाहने वाले कमेंट करके उन्हें इस खास दिन की बधाई दे रहे है।


बधाई देने के साथ
कई यूजर्स के कमेंट से तो साफ है कि उन्हें ये जानकर बहुत बड़ा झटका लगा है। कई
लोगों को यकीन ही नहीं हो रही है कि दिव्या ने सगाई कर ली है। बता दें कि दिव्या ने
मार्च में ही वरुण सूद से ब्रेकअप किया था। दोनों की ब्रेकअफ की खबरों से फैंस को
जैसा झटका लगा था, वैसा ही झटका आज
ये जानकर लगा है कि दिव्या ने अपूर्व से सगाई कर ली है।

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×