टीम ने जैसे ही जीत के बाद खोली शैंपेन की बोतल, जश्न छोड़कर भागे इंग्लैंड के ये मुस्लिम खिलाड़ी, देखें वीडियो
इंग्लैंड ने बीते रविवार को आईसीसी विश्व कप 2019 के फाइनल मैच न्यूूजीलैंड को हरा कर पहली बार विश्व चैंपियन बन गए हैं।
10:43 AM Jul 15, 2019 IST | Desk Team
इंग्लैंड ने बीते रविवार को आईसीसी विश्व कप 2019 के फाइनल मैच न्यूूजीलैंड को हरा कर पहली बार विश्व चैंपियन बन गए हैं। विश्व कप 2019 के खिताब के पहली बार इंग्लैंड और न्यूजीलैंड बहुत करीब थे। इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए न्यूजीलैंड ने 241 रनों का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 241 रन बना दिए थे जिसके बाद मैच टाई हो गया था।
Advertisement
वहीं मैच के नतीजे के लिए सुपर ओवर खेला गया लेकिन उसमें भी मैच टाई हो गया। उसकेे बाद आईसीसी के नियम के अनुसार जिसने भी मैच में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाई है वह विजेता बन जाएगा। इसके लिहाज से इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाई और वह इस रोमांचक मैच के विजेता बन गए। इंग्लैंड के जशन की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर जीत का एक वीडियो सामने आया है।
इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी कैमरे में विश्व कप की ट्रॉफी के साथ पोज दे रहे थे। विश्व कप जीतने के बाद फोटो सेशन में पूरी टीम के खिलाड़ी थे। लेकिन इस दौरान जैसे ही खिलाड़ियों ने शैम्पेन की बोतल खोली वैसे ही टीम के दो मुस्लिम खिलाड़ी वहां से निकल गए। हम इंग्लैंड टीम के स्पिनर मोईन अली और आदिल रशीद की बात कर रहे हैं।
इन दोनों खिलाड़ियों को लोगों ने किया जमकर ट्रोल
ट्विटर पर इमाम तवाहिदी नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट किया है। ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले इमाम तवाहिदी अक्सर सोशल मीडिया पर कट्टरपंथ के खिलाफ अपनी राय रखते हुए देखा गया है। इमाम ने ट्विटर पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ब्रिटिश मुस्लिम क्रिकेटर शैम्पेन देख भाग खड़े हुए। मैं हंसी रोक नहीं पा रहा।
कई लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इंग्लैंड टीम के इन दोनों खिलाड़ियों को लोगों ने खूब ट्रोल किया है और सुनाया है। इस वीडियो पर@maango_maan के नाम के यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ये वाकई हास्यापद है। आप लंदन में रहते हैं और ये भी जानते हैं कि वहां पर शैम्पेन के साथ जशन मनाने का रिवाज है।
जब आपने वहां का सबकुछ ही अपना लिया है तो फिर किसी इस्लामिक कंट्री की तरह क्यों बिहेव कर रहे हो। इसके अलावा एक @vinayaksavashe नाम के यूजर ने कहा, अगर ये लोग ऐसे ही आतंकवाद से भागते तो दुनिया कितनी खूबसूरत होती।
Advertisement