Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लॉरेंस बिश्नोई का भांजा सचिन अजरबैजान से गिरफ्तार

मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड केस को लेकर विदेश में बैठे आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी बीच मूसेवाला हत्या के मास्टरमाइंड माने जा रहे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन थापन को अजरबैजान में गिरफ्तार कर लिया गया है।

12:49 PM Aug 30, 2022 IST | Desk Team

मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड केस को लेकर विदेश में बैठे आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी बीच मूसेवाला हत्या के मास्टरमाइंड माने जा रहे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन थापन को अजरबैजान में गिरफ्तार कर लिया गया है।

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल आरोपियों को लेकर धरपकड़
जारी है। अब पुलिस ने इस केस को लेकर विदेश में बैठे आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरू
कर दिया है। इसी बीच मूसेवाला हत्या के मास्टरमाइंड माने जा रहे गैंगस्टर लॉरेंस
बिश्नोई के भांजे सचिन थापन को अजरबैजान में गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पंजाब
पुलिस ने केंद्रीय विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर सचिन को भारत लाने की कार्रवाई
शुरू कर दी है।

Advertisement

दरअसल, गैंगस्टर लॉरेंस का भांजा
सचिन भी मूसेवाला के हत्याकांड में शामिल हैं। वहीं मूसेवाला की हत्या की प्लानिंग
करने वाला एक और शख्स अनमोल बिश्नोई फिलहाल कीनिया में है। कीनिया में उसके लोकेशन
को ट्रेस कर लिया गया है
, जल्द ही उसे
गिरफ्तार किया जा सकती है। अनमोल जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई
है। दोनों सिंगर की हत्या से पहले ही फर्जी पासपोर्ट के जरिए देश छोड़कर भाग गए
थे।

सचिन थापन वही शख्स है जिसने मूसेवाला की हत्या के बाद 2 जून को एक वीडियो
जारी कर इसकी जिम्मेदारी ली थी। दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस ने भी वीडियो में जो
आवाज थी उसकी जांच कर कंफर्म किया था कि ये लॉरेस का भांजा सचिन ही है। सचिन पर
शूटर्स को हथियारा मुहैया कराने और पूरा लॉजिटिक्स सपोर्ट उपलब्ध कराने का आरोप
है।

बता दें कि पंजाब पुलिस ने केंद्रीय विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर सचिन बिश्नोई
को भारत लाने को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। अब जल्द ही वह पंजाब पुलिस की
गिरफ्त में होगा। मानसा पुलिस ने सचिन को मूसेवाला हत्याकांड में नामजद आरोपी
बनाया है। इसके अलावा सचिन पर 12 आपराधिक मामले चल रहे हैं जिसमें हत्या और फिरौती
जैसे अपराध शामिल हैं।

गौरतलब है कि पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर
दी गई थी। इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। पुलिस के मुताबिक
हत्याकांड में 6 शूटरों ने घटना को अंजाम दिया था। सभी निशानेबाजों ने मूसेवाला पर
कई राउंड फायरिंग की थी। इस मामले में पुलिस ने अबतक 6 शूटरों की पहचान कर ली है।

Advertisement
Next Article