आउटस्विंग को लेकर अधिक आत्मविश्वास : बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वह हमेशा अपने कौशल को निखारने पर काम करते हैं और इसमें उन्होंने अब आउंटस्विंग गेंदबाजी को जोड़ा है जिसे करने को लेकर वह पिछले साल तक काफी सहज नहीं थे।
09:34 AM Aug 27, 2019 IST | Desk Team
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वह हमेशा अपने कौशल को निखारने पर काम करते हैं और इसमें उन्होंने अब आउंटस्विंग गेंदबाजी को जोड़ा है जिसे करने को लेकर वह पिछले साल तक काफी सहज नहीं थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां पहले टेस्ट में छह विकेट चटकाकर बुमराह सबसे कम मैचों में टेस्ट विकेटों का अर्धशतक पूरा करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने। भारत ने यह टेस्ट रविवार को 318 रन से जीता।
Advertisement
बुमराह ने कहा कि पहले मैं इन स्विंग गेंदबाजी करता था लेकिन अधिक टेस्ट मैच खेलने के बाद मुझे आउटस्विंग करने को लेकर अधिक आत्मविश्वास आया, विशेषकर इंग्लैंड दौरे से। इस 25 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 11 टेस्ट के अपने करियर में 20.63 के औसत से 55 विकेट चटकाए हैं जबकि इस दौरान उनकी इकोनामी दर सिर्फ 2.64 रन प्रति ओवर रही। बुमराह ने कहा कि मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं।
Advertisement