मिजोरम में भीषण तूफान में 200 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त
मिजोरम के कोलासिब और मामित जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि के साथ आए तूफान से एक गिरजाघर की इमारत समेत 200 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए।
03:51 AM Apr 18, 2022 IST | Desk Team
मिजोरम के कोलासिब और मामित जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि के साथ आए तूफान से एक गिरजाघर की इमारत समेत 200 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
Advertisement
उन्होंने बताया कि तूफान में अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं है। तूफान शनिवार देर रात को दो जिलों में आया था।
उन्होंने बताया कि एक प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार कोलासिब जिले में कम से कम 220 मकान और गिरजाघर की इमारत क्षतिग्रस्त हो गयी। असम सीमा के समीप मामित जिले में करीब 18 मकान क्षतिग्रस्त हुए।
Advertisement