For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

चिक्का तिरुपति मंदिर में प्रसाद खाने से 50 से अधिक श्रद्धालु बीमार, कई अस्पताल में भर्ती

05:11 PM Jul 15, 2025 IST | Priya
चिक्का तिरुपति मंदिर में प्रसाद खाने से 50 से अधिक श्रद्धालु बीमार  कई अस्पताल में भर्ती

हासन : कर्नाटक के हासन जिले स्थित प्रसिद्ध वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर, जिसे चिक्का तिरुपति के नाम से भी जाना जाता है, में रविवार को प्रसाद वितरण के बाद एक बड़ा स्वास्थ्य संकट खड़ा हो गया। मंदिर परिसर में आयोजित मेले में प्रसाद ग्रहण करने के बाद 50 से अधिक श्रद्धालु बीमार पड़ गए, जिनमें से कुछ को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

दही और गर्म पानी का प्रसाद बना बीमारी की वजह
मेले के दौरान एक निजी संस्था द्वारा श्रद्धालुओं को दही और गर्म पानी से बना प्रसाद वितरित किया गया था। यह वितरण रविवार शाम लगभग 7:30 बजे शुरू हुआ और अनुमान के अनुसार, करीब 1,500 लोगों ने यह प्रसाद ग्रहण किया। हालांकि, अगले ही दिन सोमवार सुबह से बड़ी संख्या में लोगों को पेट दर्द, उल्टी और अन्य लक्षणों की शिकायत होने लगी। इन सभी को तुरंत अरसीकेरे तालुका अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रशासन के अनुसार, 30 लोग अभी अस्पताल में उपचाराधीन हैं, जबकि 20 लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

जांच के लिए भेजे गए प्रसाद के नमूने
प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रसाद के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि समय पर इलाज शुरू होने की वजह से कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। तालुका प्रशासन ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है और ज़रूरत पड़ने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, मेले में मौजूद अन्य लोगों की भी निगरानी की जा रही है, जिससे किसी और पर असर होने की स्थिति में समय रहते चिकित्सा सहायता दी जा सके।

पहले भी हो चुकी हैं इस तरह की घटनाएं
इस प्रकार की घटनाएं कर्नाटक में पहले भी सामने आ चुकी हैं। 2018 में चामराजनगर जिले के हनूर तालुका स्थित किच्चुगुट्टी मरम्मा मंदिर में भी प्रसाद खाने के बाद 100 से अधिक श्रद्धालु बीमार हो गए थे, जिनमें 17 लोगों की मृत्यु हो गई थी। उस मामले की जांच में सामने आया था कि प्रसाद में जानबूझकर ज़हर मिलाया गया था।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×