51,000 से ज्यादा युवाओं को मिला रोज़गार PM मोदी ने खुद दिया ये उपहार
09:35 AM Oct 29, 2023 IST | Nikita MIshra
Advertisement
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार यानी की 29 अक्टूबर के दिन करीबन 51 हज़ार नवयुक्त को अपॉइंटमेंट लेटर दिया है और इन नवयुक्त अलग-अलग विभाग के लिए चुना गया है। जी हां आज पीएम मोदी ने नवयुक्त कर्मचारियों को रोजगार देकर बधाई देते हुए कहा कि रोजगार मेला पूरे सिस्टम को पारदर्शी बनाता है। और ऐसे सिस्टम पर युवाओं को भरोसा भी है। इसलिए रोजगार मेले को 37 स्थानों पर आयोजित किया गया था। जिसके अंदर केंद्र के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेशों और राज्य के लिए कई विभागों में नवयुक्त कर्मचारियों को ज्वाइनिंग लेटर दिया गया है जिसमें रेल मंत्रालय, डाक विभाग, गृह मंत्रालय, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग जैसे मंत्रालय शामिल है।
Advertisement
Advertisement