For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

आठ लाख से अधिक परीक्षार्थी बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में हुए शामिल

बिहार में स्कूलों के लिए नए शिक्षकों के चयन के लिए बड़ी परीक्षा हो रही है। विभिन्न प्रकार के स्कूलों में शिक्षकों के लिए 1,70,461 नौकरियां उपलब्ध हैं।

04:22 PM Aug 24, 2023 IST | Desk Team

बिहार में स्कूलों के लिए नए शिक्षकों के चयन के लिए बड़ी परीक्षा हो रही है। विभिन्न प्रकार के स्कूलों में शिक्षकों के लिए 1,70,461 नौकरियां उपलब्ध हैं।

आठ लाख से अधिक परीक्षार्थी बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में हुए शामिल
बिहार में स्कूलों के लिए नए शिक्षकों के चयन के लिए बड़ी परीक्षा हो रही है। विभिन्न प्रकार के स्कूलों में शिक्षकों के लिए 1,70,461 नौकरियां उपलब्ध हैं। इन नौकरियों के लिए आठ लाख से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। बिहार की सबसे बड़ी स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच राज्य के 870 केन्द्रों पर बृहस्पतिवार को शुरू हुई। स्कूल शिक्षकों के 1,70,461 पदों (प्राथमिक स्कूलों के लिए: 79,943, माध्यमिक विद्यालयों: 32,916 और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए: 57,602) पर भर्ती के लिए आठ लाख से अधिक के अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित की जा रही यह परीक्षा 26 अगस्त तक जारी रहेगी।
Advertisement
साढ़े तीन बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक होगी
बीपीएससी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘राज्य में 870 केन्द्रों पर परीक्षा बिना किसी परेशानी से संपन्न हो इसकी पूरी व्यवस्था की गई है। सभी अभ्यर्थियों के लिए प्राथमिक शिक्षक भर्ती और अनिवार्य पेपर परीक्षा 24-25 अगस्त को होनी है। उसके बाद 26 अगस्त को, पहली पारी में माध्यमिक शिक्षकों (नौवीं/दसवीं) के अभ्यर्थियों और दूसरी पारी में उच्चतर माध्यमिक (11वीं/12वीं) के अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी।’’ उन्होंने बताया कि पहली पारी सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर साढ़े तीन बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक होगी।
सुरक्षा के पर्याप्त उपाय किए गए
Advertisement
परीक्षा परिणाम दो चरणों में 25 सितंबर तक घोषित किए जाने की उम्मीद है। कदाचार रोकने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के पर्याप्त उपाय किए गए हैं। प्रमाणीकरण के लिए उम्मीदवारों के बायोमेट्रिक डेटा और चेहरे की पहचान प्रणाली भी स्थापित की गई है। पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ओर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘पटना जिले के सभी केन्द्रों में परीक्षा का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
भर्ती प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद 
जिला प्रशासन ने बीपीएससी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की जांच करने के लिए उड़न दस्ते भी तैनात किए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट ने इस साल मई के पहले सप्ताह में राज्य में प्राथमिक, मध्य और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए 1.78 लाख शिक्षकों की भर्ती करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इस वर्ष के अंत तक पूरी भर्ती प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×