Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

चार लाख से अधिक लोगों के बैठने के लिए लगाया गया है रैली स्थल पर टैंट: दुष्यंत चौटाला

NULL

10:53 AM Sep 24, 2017 IST | Desk Team

NULL

भिवानी: जननायक स्व. ताऊ देवीलाल के जन्म दिवस पर भिवानी के निनाण गांव में होने वाली रैली में साढ़े चार लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रदेश भर से तीन हजार युवा वालिंटियर की ड्यूटी लगाई गई है जो रविवार की शाम को ही भिवानी में पहुंच कर यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने में लग जाएंगे। यह बात इनेलो संसदीय दल के नेता व हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने कही। वे शनिवार को भिवानी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार से प्रदेश का हर वर्ग दुखी है। किसान अपनी फसल का भाव एवं बीमे से ठगने के कारण सड़क पर है और व्यापारी जीएसटी के कारण सरकार की चूलें हिलाने की तैयारी में है।

बेरोजगारों को रोजगार देने का वायदा कर सत्ता में आने वाली भाजपा अब रोजगार तो दूर की बात बेरोजगारी भत्ता देने में भी तरह-तरह की अड़चने लगा रही है। सांसद चौटाला ने कहा कि भाजपा बिजली, परिवहन सहित कई महकमों का निजीकरण करने पर तुली हुई है और भारत में सिर्फ हरियाणा ही ऐसा प्रदेश है जहां पर प्रदेश की सुरक्षा करने वाले पुलिस कर्मियों को भी अब ठेके पर लगाया जा रहा है। बुढ़ापा पेंशन के लिए बुजूर्ग दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और खटर सरकार ने एक योजना के तहत 30 प्रतिशत से भी ज्यादा बुजूर्गों की पेंशन काटने जा रही है।

युवा सांसद ने सरकार को चेताया कि अगर भाजपा सरकार ने अपनी जनविरोधी नीतियों को वापस नहीं लिया तो वे प्रदेश के किसान, व्यापारी, कर्मचारी सहित सभी वर्गों को साथ लेकर सरकार की र्इंट से ईंट बजा देंगे। उन्होंने दादरी और हथीन का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस की तरह भाजपा भी किसानों की जमीन नीलाम कर रही है जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले तीन वर्षों में कच्चे तेल की कीमतों में 42 प्रतिशत कमी हुई है जबकि सरकार 26 रूपये प्रति लीटर वाला पेट्रोल 70 रूपये प्रति लीटर से बेच रही है। एक प्रश्न के उत्तर में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भिवानी रैली के लिए उन सभी नेताओं को निमंत्रण दिया गया है ।

(दीपक खंडेलवाल)

Advertisement
Advertisement
Next Article