टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पच्चीस करोड़ से अधिक निवेश पर एंजल कर से मिल सकती है छूट

मान्यता प्राप्त निवेशकों से स्टार्टअप्स को मिलने वाले कोष को एंजल कर से छूट दी जा सकती है। हालांकि, इस मामले में कुछ नेटवर्थ मानदंडों को पूरा करना होगा।

01:21 PM Apr 30, 2019 IST | Desk Team

मान्यता प्राप्त निवेशकों से स्टार्टअप्स को मिलने वाले कोष को एंजल कर से छूट दी जा सकती है। हालांकि, इस मामले में कुछ नेटवर्थ मानदंडों को पूरा करना होगा।

नई दिल्ली : मान्यता प्राप्त निवेशकों से स्टार्टअप्स को मिलने वाले कोष को एंजल कर से छूट दी जा सकती है। हालांकि, उन्हें इस मामले में कुछ नेटवर्थ मानदंडों को पूरा करना होगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सरकार ने स्टार्टअप में निवेश प्रवाह बढ़ाने के विचार से इस प्रावधान पर विचार किया है। इसके तहत ‘‘मान्यता प्राप्त निवेशकों’’ को परिभाषित किया जायेगा। आंतरिक व्यापार एवं उद्योग संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) इसकी परिभाषा पर काम कर रहा है।

Advertisement

बाद में इसे वित्त मंत्रालय को उसकी मंजूरी के लिये सौंपा जायेगा। अधिकारी ने कहा कि अधिकृत अथवा प्रमाणित निवेशक कितनी भी राशि स्टार्ट अप में निवेश कर सकते हैं, लेकिन हमें इसके लिये कोई मानदंड तय करने होंगे। यह काफी उदार होगा ताकि इस तरह के सभी लोग इसके दायरे में आ सकें लेकिन यह अति उदारवादी या अति कठोर भी नहीं होना चाहिये। अधिकारी ने कहा कि कोई वास्तविक निवेशक हर साल कितना निवेश कर रहा है यह उसकी नेटवर्थ पर निर्भर करता है।

उदाहरण के तौर पर यदि आप दो करोड़ रुपये निवेश करते हैं तो आपकी नेटवर्थ इसकी दस गुणा तक होनी चाहिये। निवेश और निवेश की नेटवर्थ के बीच कोई संबंध तो होना चाहिये। उनकी कोई आय होनी चाहिये। इन अधिकृत निवेशकों में न्यास, व्यक्ति, स्टार्ट अप और गैर-सूचीबद्ध कंपनियों के पारिवारिक सदस्य भी शामिल हो सकते हैं। इन्हें आयकर अधिनियम 1961 की धारा 56..2..सात-बी के तहत 25 करोड़ रुपये की सीमा से अधिक निवेश पर एंजल कर से छूट मिल सकती है।

वर्तमान में सरकार की ओर से 25 करोड़ रुपये तक के निवेश पर स्टार्ट अप को एंजल कर से पूरी तरह रियायत दी गई है। आयकर कानून की धारा 56..दो..सातबी में यह प्रावधान है कि किसी भी स्टार्ट अप द्वारा उसके उचित बाजार मूल्य से अधिक जो भी राशि जुटाई जायेगी उसे उनकी अन्य स्रोतों से हुई आय माना जायेगा और ऐसी आय पर 30 प्रतिशत की दर से कर लगाया जाता है।

Advertisement
Next Article