Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सिम सत्यापन के नये तरीकों के लिए और समय की मांगा

NULL

01:21 PM Nov 23, 2017 IST | Desk Team

NULL

 सेल्यूलर कंपनियों के संगठन सीओएआई ने विशिष्ट पहचान प्राधिकार (यूआईडीएआई) से मोबाइल ग्राहकों के सिम के आधार आधारित पुनर्सत्यापन की प्रणाली कार्यान्वित करने के लिए और समय मांगा है। इस तरह की व्यवस्था के लिए मौजूदा समय सीमा एक दिसंबर है।

सेल्यूलर आपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया के महानिदेशक राजन मैथ्यू ने कहा कि हम तैयार नहीं हैं। हमने यूआईडीएआई व दूरसंचार विभाग को बताया है कि यूआईडीएआई ने इस बारे में कंपनियों को जो समय सीमा दी है वह कार्यान्वयन के लिहाज से अव्यावहारिक है।

उन्होंने इस बारे में यूआईडीएआई को पत्र भेजा है। सीओएआई इसके साथ ही एसएमएस आधारित, एक बारगी पासवर्ड ओटीपी को भी नयी प्रणाली में शामिल करने पर जोर दे रहा है। इस प्रक्रिया में वेब आधारित व आईवीआरएस आधारित प्रक्रिया को हरी झंडी दिखाई गई है।

इसके अनुसार इसके अलावा नयी प्रणाली में ग्राहक अधिग्रहण फार्म सीएएफ में उचित बदलावों की जरूरत है और कंपनियों को कम से कम किसी मुख्य मुद्दे पर फैसला किए जाने के बाद कम से कम 4 से 6 सप्ताह का समय चाहिए होगा। सीओएआई एयरटेल, वोडाफोन व आइडिया सहित प्रमुख दूरसंचार कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है।

Advertisement
Advertisement
Next Article