Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

World Cup 2023 में लगे सबसे ज्यादा शतक, टूटा 10 सालो का रिकॉर्ड

04:58 PM Nov 17, 2023 IST | Sumit Mishra

World cup  हो तो रिकॉर्ड्स का बनना बिलकुल तय ही मान लीजिए क्यों की जैसी इस्थिति चल रही है और जैसे वर्ल्ड कप में मैच चल रहे इससे तो बिलकुल ऐसा लग रहा. विराट कोहली ने न्यूज़ीलैंड के मुकाबले में अपना 50 शतक पूरा किया और साथ में ही विराट कोहली ने महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़डिया लेकिन आपको पता नहीं की वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक में सबसे ज्यादा सी शतक लगे जो की हर वर्ल्ड से ज्यादा है वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगे है 2023 World cup में लेकिन 39 शतक से क्या ज्यादा शतक लगेंगे

Advertisement

अब सबसे बड़ी बात यह है की वर्ल्ड कप फाइनल होना बाकी है. उससे पहले हुए 47 मैचों में 39 शतक लग चुके हैं. यह अब तक किसी भी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में लगे शतकों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. और अभी पिक्चर बाकी है. फाइनल में इस आकड़े में और इजाफा हो सकता है. इन 39 शतकों में साउथ अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डी कॉक के 4 शतक, इंडियन टीम के चेज मास्टर विराट कोहली और न्यूजीलैंड के लिए कमाल का प्रदर्शन करने वाले युवा रचिन रविंद्र के तीन-तीन शतक शामिल है. गुरुवार को साउथ अफ्रीका वर्सेज ऑस्ट्रेलिया मैच में डेविड मिलर ने टूर्नामेंट का 39वां शतक लगाया.

इससे पहले यह रिकॉर्ड वर्ल्ड कप 2015 में बना था. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में उस साल 38 शतक लगे थे
वन डे वर्ल्ड कप का पहला टूर्नामेंट 1975 में खेला गया था. इंग्लैंड में खेले गए इस टूर्नामेंट में सिर्फ 6 शतक लगे थे. लेकिन ये जानकार आपको शायद हैरानी होगी कि ये सबसे कम शतकों का आंकड़ा नहीं है. वर्ल्ड कप के पूरे टूर्नामेंट में एक दफा ऐसा भी हो चुका है जब सिर्फ 2 शतक लगे थे. यह हुआ था इंग्लैंड में ही खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दूसरे संस्करण में. 15 मैचों में सिर्फ दो शतक लगे थे. विजेता रही वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स और गॉर्डन ग्रीनिज के अलावा कोई और बल्लेबाज तिहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया था.

1983 में जब भारत ने पहली बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी, तब टूर्नामेंट में 8 शतक लगे थे. इसमें कपिल देव के 138 गेंदों में वो 175 रन की खास पारी भी शामिल है. 2011 में जब भारत दूसरी बार चैंपियन बना तब टूर्नामेंट में 24 शतक लगे थे. सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सेहवाग, युवराज सिंह के अलावा युवा विराट कोहली ने भारत की ओर से सेंचुरी जमाई थी.

World Cup 2023 में अब फैसले की घड़ी नजदीक है. पहले सेमीफाइनल में जहां न्यूजीलैंड को हरा कर भारत ने फाइनल में जगह बना ली, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया है. यानी 19 नवंबर को अहमदाबाद में होने वाली निर्णायक लड़ाई में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी. देखते हैं उस दिन कितने शतक लगते हैं.

Advertisement
Next Article