मां-बेटी ने गुलदार के मुंह से छीनकर बच्चे की जान बचाई
NULL
नई टिहरी : टिहरी जिले के अर्न्तगत प्रतापनगर तहसील की ओण पट्टी के खोलगढ़ पल्ला गांव में गुलदार ने एक बालक पर हमला कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया, बालक की मां और बहन ने हिम्मत का परिचय देते हुए गुलदार के मुंह से छीनकर उसकी जान बचाई, घायल बालक को सीएचसी प्रतापनगर में उपचार के बाद जिला अस्पताल बौराड़ी रैफर किया गया, जहां उसकी हालत अब सामान्य बताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि जनपद के प्रतापनगर तहसील के खोलगढ़ और आसपास के क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है, गत 7 फरवरी को भी एक बच्चे को गुलदार ने इसी गांव में अपना निवाला बना दिया था, आमदखोर गुलदार को पकडऩे में अभी तक वन विभाग विफल रहा है।
गत दिवस सायं को गुलदार ने घर के आंगन में अपनी मां के साथ खेतों की ओर जा रहे नौ वर्षीय सिद्धार्थ पुत्र रणदीप सिंह पर हमला कर दिया, साथ में बच्चे की मां सरोजनी देवी ने बच्चे का हाथ पकड़ लिया और शोर मचाया इस बीच उसकी बहन शालिनी ने भी गुलदार पर पत्थर मारने शुरू कर दिए। कुछ देर तक मां बेटी गुलदार से जूझते रहे, गुलदार के हमले से बच्चे की गर्दन में गहरे घाव बन गए, घायल बच्चे को सीएचसी प्रतापनगर में भर्ती कराया।
वहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय बौराड़ी रेफर किया गया, जहां बच्चे की स्थिति में कुछ सुधार बताया गया है। ग्रामीणों ने गुलदार को पकडऩे के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। वन रेंज अधिकारी लक्की शाह ने परिजनों को घायल बच्चे के इलाज का खर्चा उठाने और जल्द पिंजरा लगाने का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने घायल बालक के इलाज और पूर्व में निवाला बने बालक के परिजनों को विभाग में नौकरी दिए जाने की मांग की है।
अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।
– प्रमोद चमोली