Cute अंदाज में मां ने बेटे से लिए मजे, वीडियो पर लोगों ने लुटाया प्यार
Mother And Son Cute Video: सोशल मीडिया पर एक मां-बेटे का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें महिला बड़े क्यूट (Mother And Son Cute Video) अंदाज में अपने बेटे की टांग खिंचाई करती हुई नजर आ रही है। स्कूल की एक शिकायत पर महिला टीचर से मिलने गई थी। लेकिन वहां जो कुछ भी हुआ, उसका जिक्र करते हुए वह बेटे के मजे लेना शुरू कर देती है।
मां ने प्यार से खिंची बेटे की टांग
वीडियो वायरल में महिला अपने बेटे के स्कूल में हुई टीचर के साथ मीटिंग का जिक्र करते हुए बड़े प्यार से (Mother And Son Cute Video) उसकी टांग खिंचाई करती हुई नजर आ रही है। इस पर बेटा जिस तरह के रिएक्शन्स देता है, वो देखने लायक है। कुछ ही सेकंड की इस वीडियो क्लिप को इंटरनेट यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं और एन्जॉय भी कर रहे हैं।
Courtesy : पोस्ट को इंस्टाग्राम पर @nisha_pradhan007 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
कुछ यूं वीडियो में हुआ
वीडियो में नजर आ रही महिला नई दिल्ली की निशा प्रधान हैं, जो मिसेज इंडिया माय (Mother And Son Cute Video) आइडेंटिटी 2022 की रनर अप रह चुकी हैं। साथ ही राइजिंग इंडिया वूमेन अचीवर 2023 अवार्डी भी हैं। हाल ही में उन्होंने बेटे वीर के साथ एक वीडियो शेयर किया, जो वायरल हो गया है। वीडियो क्लिप की शुरुआत महिला द्वारा बेटे पर हंसने से होती है, जिसका फोन स्कूल ने किसी बात पर जब्त कर लिया था. महिला कहती है, मामला निपटाने के लिए उसे स्कूल जाना पड़ा। लेकिन वहां जो कुछ भी हुआ, वो और भी चौंकाने वाला था। क्योंकि, टीचर महिला (Mother And Son Cute Video) को वीर की बहन समझ रहा था। जब निशा ने जोर देकर कहा कि वे ही मां हैं, तो टीचर आधार कार्ड दिखाने की बात पर अड़ गया।
लोगों के आए रिएक्शन
निशा ने वीडियो शेयर कर लिखा है, आज मेरा दिन था। खैर, वीर के स्कूल (Mother And Son Cute Video) में जो कुछ भी हुआ, उससे मैं तो बड़ी खुश हूं। अब ये मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक एक लाख 84 हजार लोग इसे लाइक कर चुके हैं, जबकि क्लिप पर 35 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं। इसके अलावा (Mother And Son Cute Video) लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, बेहद प्यारा वीडियो. एक अन्य यूजर ने मजाकिया कमेंट करते हुए लिखा है, ‘टीचर की गलती नहीं है मैम. कोई भी आपको वीर की बहन समझने की गलती कर सकता है.’ एक अन्य यूज ने लिखा है, बात तो बिल्कुल सही है मैम।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।