Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Mother India Movie : Oscar तक पहुंची Mother India, एक माँ की ताकत और त्याग की अमर कहानी

08:41 PM Nov 11, 2025 IST | Sneha Rai
Mother India Movie -Source : Social Media

Mother India Movie : आज हम बात करने जा रहे हैं उस फिल्म की जिसने भारतीय सिनेमा को नई पहचान दी “मदर इंडिया”। यह फिल्म सिर्फ एक सिनेमा नहीं, बल्कि एक भावना, एक संघर्ष की कहानी और भारत की आत्मा की झलक है। 1957 में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी रोशन किया। लगभग 68 साल बीत चुके हैं, लेकिन आज भी जब कोई “मदर इंडिया” का नाम लेता है, तो आंखों के सामने नर्गिस, सुनील दत्त और राजेंद्र कुमार की यादें ताज़ा हो जाती हैं।

Mother India Movie  : फिल्म की कहानी

Advertisement
Mother India movie-Source : Social Media

मदर इंडिया का निर्देशन किया था मशहूर डायरेक्टर मेहबूब खान ने। यह फिल्म मेहबूब खान की 1940 की फिल्म “औरत” का रीमेक थी, लेकिन नए जमाने और सोच के अनुसार बनाई गई थी। फिल्म की कहानी एक गरीब ग्रामीण महिला ‘राधा’ (नर्गिस) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने दो बेटों की परवरिश अकेले करती है। उसका पति हादसे में अपंग हो जाता है और कर्ज़ के बोझ तले परिवार टूटने लगता है। राधा गरीबी, भूख और समाज के ताने झेलते हुए भी ईमानदारी और आत्मसम्मान का दामन नहीं छोड़ती। कहानी के अंत में जब उसका बेटा बिरजू (सुनील दत्त) गलत रास्ते पर चला जाता है, तो राधा उसे खुद गोली मार देती है ताकि समाज में न्याय और नैतिकता कायम रह सके। यही दृश्य फिल्म को अमर बनाता है।

60 लाख के बजट से 8 करोड़ की कमाई

Mother India movie-Source : Social Media

1957 के दौर में जब फिल्मों का बजट कुछ लाखों में होता था, तब “मदर इंडिया” का बजट करीब 60 लाख रुपये रखा गया था जो उस समय बहुत बड़ी रकम थी। लेकिन फिल्म ने अपनी दमदार कहानी, भावनात्मक जुड़ाव और शानदार अभिनय की वजह से लगभग 8 करोड़ रुपये की कमाई की। यह उस समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। मेहबूब खान और पूरी टीम रातों-रात मशहूर हो गई। कहा जाता है कि फिल्म की कमाई ने मेकर्स को मालामाल कर दिया और “मदर इंडिया” ने भारतीय सिनेमा की आर्थिक ताकत भी साबित की।

Mother India success story : भारत की पहली ऑस्कर-नॉमिनेटेड फिल्म

Mother India movie-Source : Social Media

“मदर इंडिया” को 1958 में ऑस्कर अवार्ड्स में “Best Foreign Language Film” के लिए नॉमिनेशन मिला था। यह भारत की पहली फिल्म थी जिसे इस सम्मान का अवसर मिला। हालांकि फिल्म केवल एक वोट से ऑस्कर जीतने से चूक गई, लेकिन इसने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया। तब से लेकर आज तक, “मदर इंडिया” को भारतीय सिनेमा की पहली वैश्विक सफलता माना जाता है। इस नॉमिनेशन ने विदेशी दर्शकों को यह दिखाया कि भारतीय सिनेमा सिर्फ गाने और नाच नहीं, बल्कि भावनाओं और मानवीय मूल्यों की गहराई को भी दर्शाता है।

Nargis Mother India :नर्गिस का अमर अभिनय

Mother India movie-Source : Social Media

फिल्म की जान थी नर्गिस दत्त का अभिनय। उन्होंने राधा के किरदार में जो गहराई और मातृत्व दिखाया, वह आज तक किसी अभिनेत्री के लिए मापदंड बन गया है। राधा सिर्फ एक किरदार नहीं थी, वह हर भारतीय माँ की प्रतीक बन गई। वो माँ जो अपने बच्चों के लिए सब कुछ सह लेती है, लेकिन सत्य और न्याय के आगे कभी नहीं झुकती। नर्गिस की आंखों से निकले आँसू, उनके चेहरे की भावनाएं और उनका त्याग आज भी दर्शकों के दिलों को छू लेते हैं।

सम्मान और पहचान

Mother India movie-Source : Social Media

Mother India को भारतीय सिनेमा की महानतम फिल्मों में से एक माना जाता है। इसे कई बार “भारत की आत्मकथा” कहा गया है। सालों बाद भी इसे स्कूलों, फिल्म संस्थानों और सिनेमा प्रेमियों द्वारा क्लासिक फिल्म के रूप में याद किया जाता है। “मदर इंडिया” केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि एक प्रेरणा, एक इतिहास, और एक भावनात्मक यात्रा है। इस फिल्म ने दुनिया को यह दिखाया कि भारतीय सिनेमा में केवल मनोरंजन ही नहीं, बल्कि संवेदना, त्याग और इंसानियत की गहराई भी है।

Also Read : Dharmendra Success Story : 200 रुपये से बॉलीवुड के ही-मैन तक, Dharmendra की संघर्ष भरी कहानी

 

Advertisement
Next Article