स्कूल के पहले दिन मां ने शेयर की बेटी की जाने-आने की तस्वीरें, लोग नहीं रोक पाए अपनी हंसी
अक्सर देखा गया है कि बचपन से ही कुछ बच्चे शांत स्वभाव के होते हैं। लेकिन कई ऐसे भी बच्चे होते हैं जो बचपन से ही बहुत शरारती होते हैं।
09:16 AM Aug 27, 2019 IST | Desk Team
अक्सर देखा गया है कि बचपन से ही कुछ बच्चे शांत स्वभाव के होते हैं। लेकिन कई ऐसे भी बच्चे होते हैं जो बचपन से ही बहुत शरारती होते हैं। हर तरह की शरारते करने में वह उस्ताद होते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक 5 साल की लड़की की तस्वीर खूब वायरल हो रही है। बच्ची के स्कूल के जाने और आने के बाद की ये तस्वीरें हैं।
Advertisement
पांच साल की इस बच्ची का नाम लूसी है और इसकी मां जिल ने इसे स्कूल के पहले दिन बहुत ही साफ-सुथरे तरीके से तैयार करके भेजा था। लेकिन जब लूसी स्कूल से घर वापसी आई तो उसकी ऐसी हालत देखकर मां हैरान रह गई। लूसी के कपड़ों से लेकर चेहरे तक सब कुछ ही खराब हुआ था। लूसी की ऐसी तस्वीर मां जिल ने फेसबुक पर खुद शेयर की।
लूसी की ये तस्वीर यूजर्स को बहुत पसंद आई और हर कोई अपनी हंसी नहीं रोक पाया। इस तस्वीर में दो फोटो हैं जिसमें बच्ची स्कूल जा रही है और उसके कपड़े बिल्कुल साफ सुथरे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर स्कूल से वापस आने की है जिसमें उसके बालों से लेकर कपड़े सब खराब हालत में है।
मां ने बताया कि लूसी ने स्कूल में अपने दोस्तों के साथ इतनी मस्ती की जिसकी वजह से उसके कपड़े गंदे हो गए। जिल ने कहा कि लूसी जब स्कूल से आई तो उसकी यह हालत देखकर बहुत अच्छा लगा तभी तो हमने उसकी तस्वीर फेसबुक पर अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर की। लोगों को यह तस्वीर बहुत पसंद आ रही है। लूसी की इस तस्वीर को देखकर लोग अपनी हंसनी नहीं र
Advertisement