देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
कैंसर बेहद ही घातक बिमारी है। इस बीमारी के इलाज से बड़े-बड़े कांप जाते हैं। अब हाल ही में एक कंटेट क्रिएटर ने लोगों को यह बताकर हैरान कर दिया कि उनकी दो साल की बेटी कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रही है। साझा किये गए वीडियो में उनकी बेटी जश्न मनाते हुए दिखती है, इसके बाद मासूम को अस्पताल में समय बिताते और ट्रीटमेंट से गुजरते हुए दिखाया गया है। अब जैसे ही ये वीडियो लोगों के बीच आया उनकी भी आंखें नम हो गई।
बता दें कि ये वीडियो कैलिफोर्निया की क्रिस्टीन जिओंग ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। शेयर किये गए वीडियो में उन्होंने अपनी बेटी को कैंसर जैसी बीमारी की जकड़ में आने से पहले के दिन और ट्रीटमेंट चलते हुए दिनों के बारे में लिखा है। क्रिस्टीन ने बताया कि कैंसर से लड़ते हुए लोला को 125 दिन हो गए हैं। 693 दिन और हैं। इसके बाद वह कैंसर फ्री हो जाएगी और फिर से सभी एक साथ जश्न मनाएंगे।
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘इस वीडियो को शेयर कर मैं अपने आंसुओं को रोक नहीं पा रही हूं। मेरी खूबसूरत बच्ची। तुम अनमोल हो, मासूम हो और बहुत साहसी हो। तुम सभी अच्छी चीजों की हकदार हो, पर तुम इसके (कैंसर) लायक नहीं थी’। हालांकि, इस मुश्किल घड़ी में भी क्रिस्टीन और उनके पति को अपनी बेटी के लिए मजबूत बने रहना पड़ता है, लेकिन जब भी दोनों उसे एक पीड़ित के रूप में देखते हैं तो टूट जाते हैं।
View this post on Instagram
ये वीडियो @thekristinexy ने शेयर की है।
मालूम हो, महिला के इस पोस्ट को अब तक 11 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 84 लाख लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं, कमेंट सेक्शन में लोग लोला के लिए भर-भर कर दुआएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ये बहुत बहादुर बच्ची है, भगवान जल्दी इसे ठीक करें। वहीं अन्य ने लिखा, लोलो एक योद्धा है, हम सभी बच्ची के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। जबकि कई यूजर्स ने साहस बढ़ाने के लिए अपनी कहानियां भी बताई कि कैसे उनके बच्चे को कैंसर था और अब वह इससे 8 साल से मुक्त है।