Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बेतिया में मां ने बेची बेटियां, ऑर्केस्ट्रा से रेस्क्यू के बाद खुला दर्दनाक सच

बेतिया: मां ने 15 हजार में बेची बेटियां, ऑर्केस्ट्रा से 16 लड़कियां रेस्क्यू

03:36 AM Feb 21, 2025 IST | IANS

बेतिया: मां ने 15 हजार में बेची बेटियां, ऑर्केस्ट्रा से 16 लड़कियां रेस्क्यू

बिहार के बेतिया से मां की ममता को दागदार करने वाला एक वाकया सामने आया है। एक मां ने चंद पैसों के लिए अपनी नाबालिग बेटियों का सौदा कर डाला। एक बेटी को 10 हजार और दूसरी को पांच हजार रुपये में बेच दिया। ऑर्केस्ट्रा में काम कराने के लिए लड़कियों को बेतिया लाया गया। यहां उनके साथ गलत काम हुआ। एक नाबालिग गर्भवती है और दूसरी ने आरोप लगाया है कि उसके साथ लगातार मारपीट की गई। पुलिस की छापेमारी में इन दोनों के साथ कई अन्य लड़कियों को भी रेस्क्यू किया गया है। कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

रेस्क्यू की गई नाबालिग लड़कियों में से एक ने बताया कि उनकी मां ने उसे और उसकी बहन को 15 हजार में बेच दिया। उसने कहा, “हमें कहा गया था कि ऑर्केस्ट्रा में डांस करना होगा। लेकिन, यहां लाकर लगातार हमारे साथ गलत काम हुआ। मेरी बहन के साथ तो मारपीट भी हुई।” नाबालिग के अनुसार, आर्केस्ट्रा की आड़ में उन लोगों से “गंदे काम कराए जाते थे”। मना करने पर मारपीट की जाती थी।

चम्पारण रेंज के डीआईजी हर किशोर राय के निर्देश पर बेतिया पुलिस ने 16 नाबालिग लड़कियों का सफल रेस्क्यू कराया है। इसमें 14 बंगाल की और दो नेपाल की रहने वाली हैं। उनसे ऑर्केस्ट्रा में जबरन काम कराया जा रहा था। डीआईजी ने बताया कि उन्हें इसकी गुप्त जानकारी मिली थी। उनके आदेश पर एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में टीम का गठन हुआ।

सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि मिशन मुक्ति फाउंडेशन के द्वारा शिकायत मिली थी कि बेतिया में नाबालिग लड़कियों से ऑर्केस्ट्रा में काम कराया जा रहा है। शिकायत के आधार पर एक टीम का गठन किया गया। बेतिया में कई जगहों पर रेड किया गया। उन्होंने बताया कि 16 नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू किया गया है। वेरिफिकेशन की प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद आगे उचित कार्रवाई की जाएगी। उनमें से 14 बच्चियां बंगाल और दो नेपाल की हैं। इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस द्वारा सभी नाबालिग लड़कियों के परिजनों से संपर्क साधा जा रहा है। दस ऑर्केस्ट्रा संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Advertisement
Advertisement
Next Article