W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

उप्र : तंगी के चलते कलयुगी मां ने 50 हजार में बेचा बच्चा, फिर रची अपहरण की फर्जी कहानी

एक महिला को अपने तीन महीने के बेटे को 50,000 रुपये में बेचने और फिर अपहरण झूठी साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए शिकायत के कुछ घंटों के भीतर बच्चे का पता लगा लिया।

12:18 PM Jul 13, 2021 IST | Ujjwal Jain

एक महिला को अपने तीन महीने के बेटे को 50,000 रुपये में बेचने और फिर अपहरण झूठी साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए शिकायत के कुछ घंटों के भीतर बच्चे का पता लगा लिया।

उप्र   तंगी के चलते कलयुगी मां ने 50 हजार में बेचा बच्चा  फिर रची अपहरण की फर्जी कहानी
Advertisement
एक महिला को अपने तीन महीने के बेटे को 50,000 रुपये में बेचने और फिर अपहरण झूठी साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए शिकायत के कुछ घंटों के भीतर बच्चे का पता लगा लिया।
Advertisement
आरोपी मां और बच्चे की खरीदार महिला, उन दोनों हिरासत में ले लिया गया है। शहर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोनम कुमार ने बताया कि रविवार शाम को गोरखनाथ थाना क्षेत्र के इलाहीबाग क्षेत्र की सलमा खातून ने अपने तीन महीने के बेटे के अपहरण की सूचना पुलिस को दी। उसने दावा किया कि रसूलपुर इलाके में शहनाई मैरिज हॉल के पास लाल साड़ी पहने एक महिला उसके बेटे को छीनकर एसयूवी में फरार हो गई।
Advertisement
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाशी शुरू की। एसपी ने आगे बताया, “जिस तरह से बच्चे की मां अपना बयान बदल रही थी, उसने संदेह पैदा कर दिया। इलाके की सभी सीसीटीवी खंगालने पर पुलिस ने पाया कि मां ने अपने बेटे को दूसरी महिला को सौंप दिया था और फिर खुद ई-रिक्शा में चली गई।”
Advertisement
सलमा के पति कूड़ा बीनने का काम करते हैं और इनकी जिंदगी काफी तंगी में गुजरती है। सूत्रों ने बताया कि सलमा ने अपने पति को बिना बताए अपने बच्चे को बेच दिया और उसके पूछने पर उसने अपहरण की कहानी गढ़ी।
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
Advertisement
×