कार्तिक के क्रेजी फैंस से माँ हुई परेशान, कार्तिक ने बताया कैसे एक लड़की ने कर दी थी उनकी बहु बनने की पेशकश
भूल भुलैया 2 के साथ कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए बिलकुल तैयार है कार्तिक आर्यन। बॉलीवुड के नए उभरते सितारे कार्तिक आर्यन की यूँ तो पुरे देश में बहुत फैन फोल्लोविंग है। लेकिन इतने काम समय में अपने आपको एक अच्छा एक्टर साबित करने वाले कार्तिक आर्यन की लडकियां कुछ ज्यादा ही दीवानी है।
11:36 AM May 12, 2022 IST | Desk Team
भूल भुलैया 2 के साथ कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए बिलकुल तैयार है कार्तिक आर्यन। बॉलीवुड के नए उभरते सितारे कार्तिक आर्यन की यूँ तो पुरे देश में बहुत फैन फोल्लोविंग है। लेकिन इतने काम समय में अपने आपको एक अच्छा एक्टर साबित करने वाले कार्तिक आर्यन की लडकियां कुछ ज्यादा ही दीवानी है।
Advertisement
कार्तिक की एक झलक पाने की हसरत रखती है उनकी हर फैन। लडकियां उनको लेकर इतनी पागल है की कोई उनके घर पहुंचकर उनके नाम के नारे लगाती है तो कोई तो उनकी माँ के पीछे अपना रिश्ता लेकर ही पड़ जाती है। कार्तिक आर्यन ने खुद इस बात का खुलासा किया है की उनकी एक लड़की फैन ने उनकी मां को सोशल मीडिया पर न सिर्फ मेसेजस किये बल्कि उनको स्टॉक भी किया।
अपनी फिल्म भूल भुलैया के प्रमोशन में बिजी कार्तिक आर्यन ने फेमस यूटूबर तन्मय भट्ट की वीडियो में उनसे बात करते हुए बताया की कैसे एक लड़की ने उनकी माँ का पीछा किया और उन्हें सोशल मीडिया पर शादी का ऑफर भी कर दिया। लड़की ने तो यहाँ तक कह दिया की अगर कार्तिक की मम्मी उसकी शादी कार्तिक से करा देंगी तो वह घर में झाड़ू पोंछा तक करेगी।
कार्तिक आर्यन ने वीडियो में अपनी क्रेज़ीस्त फैन के बारे में बताते हुए कहा ” हाल ही में एक किस्सा हुआ था, उसने मुझे नहीं, मेरी मम्मी को स्टॉक करना चालू कर दिया एक लड़की ने और उन्हें इंस्टा आईडी में संदेश भेजने लगी थी, ‘मुझे आपकी बहु बनना है, मैं आपके घर पर झाड़ू पोंछा भी लगा लुंगी’।” न सिर्फ इतना बल्कि कार्तिक आर्यन की लडकियां इतनी दीवानी है की वह अपने favourite एक्टर से मिलने के लिए कुछ भी करने को तैयार होती है।
अपने आने वाली नहीं फिल्म भूल भुलैया 2 के टाइटल ट्रैक के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे कार्तिक आर्यन को उनकी फैन देखते ही रोने लगी और फिर जब कार्तिक ने उस फैन को बुलाकर गले लगाया तो कार्तिक उससे कहते नज़र आ रहे थे ‘don ‘t cry ‘। कार्तिक की आने वाली फिल्म भूल भुलैया 2 20 मई को सिनेमा घरो में दस्तक देने वाली है।
Advertisement