W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mother's Day Special: मदर्स डे को बनाएं यादगार, मां के साथ बैठकर ये देखें Bollywood Films

मदर्स डे पर मां के साथ देखें ये दिल छू लेने वाली बॉलीवुड फिल्में

08:06 AM May 11, 2025 IST | Yashika Jandwani

मदर्स डे पर मां के साथ देखें ये दिल छू लेने वाली बॉलीवुड फिल्में

mother s day special  मदर्स डे को बनाएं यादगार  मां के साथ बैठकर ये देखें bollywood films
Advertisement

मदर्स डे पर मां के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का सबसे अच्छा तरीका है बॉलीवुड की कुछ भावनात्मक फिल्में देखना। ये फिल्में मां-बच्चे के रिश्ते को खूबसूरती से दर्शाती हैं। निल बट्टे सन्नाटा, हेलीकॉप्टर ईला और इंग्लिश विंग्लिश जैसी फिल्में देखकर आप मां के त्याग और संघर्ष को करीब से समझ सकते हैं।

11 मई 2025 यानी आज दुनियाभर में मदर्स डे मनाया जा रहा है। यह दिन मां के बिना शर्त प्यार, ममता और जीवनभर के त्याग के लिए आभार प्रकट करने का एक खास मौका होता है। भले ही मां के प्यार की कोई कीमत नहीं हो सकती, लेकिन यह दिन उन्हें खास महसूस कराने की एक छोटी-सी कोशिश जरूर हो सकती है।

क्वालिटी टाइम बिताएं

अक्सर लोग इस दिन मां को गिफ्ट या फूल देकर अपना प्यार जताते हैं, लेकिन इस बार अगर आप कुछ अलग करना चाहती हैं तो मां के साथ क्वालिटी टाइम बिताना सबसे अनमोल तोहफा साबित हो सकता है। अगर आप बाहर जाने का प्लान नहीं कर रही हैं, तो घर पर रहकर मां के साथ कुछ वक्त बिताना और साथ में फिल्में देखना एक खूबसूरत अनुभव हो सकता है।

इस मौके को और खास बनाने के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट, जो मां और बच्चों के बीच के रिश्ते को बड़े ही खूबसूरत और इमोशनल तरीके से दिखाती हैं।

1. निल बट्टे सन्नाटा

यह फिल्म एक सिंगल मदर की कहानी है, जो अपनी बेटी के उज्ज्वल भविष्य के लिए उसके साथ पढ़ाई तक करती है। फिल्म में मां के सपनों, संघर्षों और बेटी के लिए उसके प्यार को बखूबी दिखाया गया है। स्वरा भास्कर, रिया शुक्ला और रत्ना पाठक शाह की दमदार एक्टिंग इस फिल्म को खास बनाती है। यह फिल्म जी5 पर उपलब्ध है।

2. हेलीकॉप्टर ईला

काजोल स्टारर इस फिल्म में एक ऐसी मां की कहानी दिखाई गई है, जो खुद बहुत टैलेंटेड है लेकिन अपने बेटे के करियर को लेकर इतनी चिंतित रहती है कि खुद के सपनों को भूल जाती है। फिल्म में मां-बेटे के रिश्ते के साथ-साथ नारीत्व और मातृत्व जैसे मुद्दों को भी छुआ गया है। यह फिल्म जियो सिनेमा पर देखी जा सकती है।

3. मिमी

कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी की यह फिल्म एक कॉमेडी-ड्रामा है, जिसमें एक युवती पैसों के लिए सरोगेट मां बनती है। लेकिन जब असली माता-पिता बच्चे को अपनाने से मना कर देते हैं, तो वह खुद बच्चे की परवरिश करती है। फिल्म एक मजबूत इमोशनल कनेक्शन को दिखाती है। इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा सकता है।

Ceasefire के बाद ट्वीट करने पर बुरे फंसे Salman Khan, फैंस ने किया जमकर ट्रोल

4. मॉम

साल 2017 में रिलीज हुई श्रीदेवी की यह फिल्म एक मां की बदले की कहानी है, जो अपनी सौतेली बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहती है। यह एक थ्रिलर फिल्म है जो भावनाओं और न्याय की लड़ाई को दर्शाती है। फिल्म जी5 पर फ्री में उपलब्ध है।

5. इंग्लिश विंग्लिश

श्रीदेवी की एक और यादगार फिल्म, जो एक साधारण हाउसवाइफ की कहानी है जो अंग्रेजी सीखने के जरिए आत्मसम्मान हासिल करती है। यह फिल्म दिखाती है कि मां सिर्फ घर की जिम्मेदारियों तक सीमित नहीं होती, वह अपने लिए भी खड़ी हो सकती है। इसे भी जी5 पर देखा जा सकता है। इस मदर्स डे मां के साथ ये फिल्में देखकर आप न सिर्फ समय बिता सकती हैं, बल्कि उनके त्याग और संघर्ष को भी और करीब से समझ सकती हैं।

Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
Advertisement
×