आर. माधवन की मच-अवेटेड फिल्म 'रॉकेट्री' का मोशन पोस्टर रिलीज, एक्टर के लुक से इंप्रेस हुए फैंस
बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रॉकेट्रीः द नांबी इफेक्ट’ का मोशन पोस्टर जारी हो गया है। आर. माधवन ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर इसे साझा किया है। यह फिल्म भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित है।
अभिनेता आर माधवन की
मच-अवेटेड फिल्म ‘रॉकेट्रीः द
नांबी इफेक्ट‘ को लेकर काफी समय से हाइप
बना हुआ है। फैंस इस फिल्म को देखने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। बीते
साल फिल्म की रिलीज डेट तक का ऐलान कर दिया गया था। हालांकि कोरोना महामारी के
कारण फिल्म की रिलीज को टालना पड़ गया।
जब से दर्शक फिल्म
को लेकर नए अपडेट का इंतजार कर रहे है। हालांकि फिल्म को नई रिलीज डेट मिल चुकी
है। फिल्म इस साल 1 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएंगी। अब फिल्म का मोशन पोस्टर
जारी हो चुका है। इस साइंस फिक्शन
फिल्म के पोस्टर ने फैंस की एक्साइटमेंट को कई
गुना बढ़ा दिया है।
आर. माधवन ने खुद फिल्म के मोशन पोस्टर को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
इस मोशन पोस्टर में एक्टर काफी अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। अपने इस ड्रीम
प्रोजेक्ट के लिए एक्टर ने काफी मेहनत की है साथ ही इसके लिए उन्होंने बॉडी
ट्रांसफॉर्मेशन किया है। जो उनके इस नए अवतार में भी देखने को मिल रहा है। मोशन
पोस्टर के कैप्शन की जगह एक्टर हैशटैग के साथ ‘रॉकेट्री फिल्म मोशन पोस्ट 1‘ लिखा है।
बता दें कि एक्टर आर. माधवन इस फिल्म के साथ अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने
जा रहे हैं। साथ ही वह फिल्म में वैज्ञानिक नंबी नारायणन के किरदार भी नजर आने
वाले हैं। यह फिल्म भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के पूर्व वैज्ञानिक और
एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित है। जो एक जासूसी मामले में
फंस गए थे और उन्हें कई सालों तक सामाजिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी थी।
‘रॉकेट्री का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। ट्रेलर में दिखाए गए
वीएफएक्स ने भी दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। फैंस को इसका ट्रेलर काफी
जबरदस्त लगा था। इस मूवी की तारीफ पीएम नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं। हाल ही में कान्स
फिल्म फेस्टिवल 2022 में ‘रॉकेट्री: द
नांबी इफेक्ट‘ का वर्ल्ड प्रीमियर भी किया
गया।