MOTO Edge 60 Stylus स्मार्टफोन 17 अप्रैल को लॉन्च होने की उम्मीद, जानें फीचर्स
MOTO एज 60 स्टाइलस: 6.7 इंच डिस्प्ले और 50 MP कैमरा
08:17 AM Apr 08, 2025 IST | Himanshu Negi
स्मार्टफोन कंपनी निर्माता MOTO अब 60 सीरीज में एक और शानदार स्मार्टफोन पेश करने वाला है।
इस सीरीज में MOTO एज 60 स्टाइलस स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा।
माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को 17 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है।
फीचर की बात करें तो इसमें Poled डिस्पले मिलने की उम्मीद है। 6.7 इंच की बड़ी डिस्पले 120 hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
साथ ही इस स्मार्टफोन में 7S जेन 2 Snap dragon प्रोसेसर मिलने की संभावना है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो मेन कैमरा 50 MP का और फ्रंट कैमरा 32 MP मिल सकता है।
बैटरी की बात करें तो बड़ी 5000mAh की बैटरी और 65W का चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
MOTO एज 60 स्टाइलस स्मार्टफोन Android 15 पर रन करेगा।
Advertisement
Advertisement