Moto G06 Power Launched: 7000mAh की बैटरी, 50MP का कैमरा, मात्र 7,499 कीमत में नहीं मिलेगा ऐसा तगड़ा स्मार्टफोन
Moto G06 Power Launched: Motorola ने भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन को पेश किया है अब सबसे कम कीमत में मोटोरोला ने Moto G06 Power को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी, शानदार डिस्प्ले और कई फीचर के साथ ही कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और 50MP क्वाड पिक्सल कैमरा दिया गया है। अगर आप भी स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो कम कीमत में फीचर की भरमार के साथ यह स्मार्टफोन को खरीद सकते है। आईए विस्तार से जानते है कि इस स्मार्टफोन में क्या फीचर शामिल किए गए है।
Moto G06 Power Launched

Moto G06 Power में इस सेगमेंट की सबसे बड़ी 7000mAh की बैटरी दी गई है जो आसानी से 3 दिन तक का बैकअप देती है। साथ ही इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है।
Feature | Details |
---|---|
Display | 6.88 इंच की बड़ी डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ |
Back Camera | 50MP क्वाड पिक्सल कैमरा (हर रोशनी में शानदार तस्वीरें) |
Front Camera | 8MP कैमरा (ऑटोमैटिक फेस रिटच और ग्रुप सेल्फी मोड) |
Processor | मीडियाटेक G81 एक्सट्रीम प्रोसेसर |
Battery | 7000mAh की बैटरी (लगभग 65 घंटे / 3 दिन तक बैकअप) |
Others Feature | IP64 वाटर रेजिस्टेंस, डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर्स |
Colour | सॉफ्ट-टच वेगन लेदर फिनिश, टेपेस्ट्री, लॉरेल ओक, टेंड्रिल कलर ऑप्शन |
Display: सबसे बड़ी 6.88 इंच की डिस्पले दी गई है औरर यह 120Hz डिस्प्ले को सपोर्ट करती है।
Camera: हर रोशनी में शानदार तस्वीरें लेने के लिए बेहतरीन 50MP क्वाड पिक्सल कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8MP का कैमरा ऑटोमैटिक फेस रिटच और ग्रुप सेल्फी मोड के साथ दिया गया है।
Processor: मीडियाटेक G81 एक्सट्रीम का दमदार प्रोसेसर दिया गया है। यह मोटो 906 पॉवर एंट्री-लेवल सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क स्थापित करता है
Battery: इस सेगमेंट की सबसे बड़ी 7000mAh की बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 65 घंटे तक 3 दिनों तक का बैकअप देती है।
Others Feature: यह स्मार्टफोन IP64-रेटेड वाटर रेजिस्टेंस और डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर्स के साथ एक बेहतरीन अनुभव देता है।
Colour: प्रीमियम डिज़ाइन के साथ सॉफ्ट-टच वेगन लेदर फ़िनिश और टेपेस्ट्री, लॉरेल ओक और टेंड्रिल जैसे शानदार कलर दिए गए है।
Meet the new moto g06 POWER — built for those who never pause.
With a 7000mAh battery lasting up to 65 hours, 18W TurboPower charging, 50MP camera, and 6.88" 120Hz display with Dolby Atmos sound — all at ₹7,499. Sale starts 11th Oct on Flipkart and leading stores.— Motorola India (@motorolaindia) October 7, 2025
Moto G06 Power Price in India

मोटोरोला के यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है। फीचर की भरमार और शानदार कैमरे के साथ ही यह स्मार्टफोन 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज के वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इस वेरिएंट की कीमत सिर्फ 7,499 रुपये रखी गई है।